Astro Remedies for Success: हमेशा सताती है भविष्य की चिंता तो, इन तरीकों का करें इस्तेमाल, जरूर मिलेगी सफलता
ज्योतिषियों के अनुसार अगर आपको कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही तो ऐसा कुंडली में अशुभ ग्रहों के चलते और वास्तु दोष लगने की वजह से होता है। वास्तु शास्त्र में इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shantanoo MishraUpdated: Sat, 13 May 2023 12:17 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Astro Remedies for Success: आजकल हर कोई सफल इंसान बनना चाहता है। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं। इनमें कुछ लोगों को जल्दी सफलता मिल जाती है तो कुछ लोगों को देर से सफलता मिलती है। जिन लोगों को सफलता मिलने में देर लगती है, वह लोग हमेशा कल की चिंता में डूबे रहते हैं। ऐसा करना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक है। ऐसे व्यवहार से आस-पास के लोगों को भी परेशानी होती है।
नमक के उपाय से मिलेगी सफलता
रोजाना उठकर थोड़ा-सा नमक हथेली पर रखें। इसके बाद सिर से पांच बार उसार कर बहती जलधारा में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से आपको मनपसंद नौकरी हासिल होती है।
जरूर करें गणेश जी की आराधना
किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले गणेश जी की आराधना करना ना भूलें। उनकी आराधना के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता। आप किसी विशेष कार्य के लिए जा रहें हैं तो 'श्री गणेशाय मंत्र' का जाप जरूर करें। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलती है।कौए को खिलाएं रोटी
घर से बाहर निकलते समय एक रोटी साथ में लेकर निकलें। रास्ते में जहां भी आपको कौआ नजर आए, वहां इस रोटी को डाल दें। ऐसा करने से जिस कार्य के लिए आप जा रहें हैं, उसमें जरूर सफलता मिलती है।
सोने से पहले करें ये उपाय
सोने से पहले अपने कमरे में कपूर जलाने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। साथ ही इससे नींद भी अच्छी आती है। इस उपाय को करने से नौकरी और व्यवसाय में भी तरक्की के नए द्वार खुलते हैं।By- Suman Sainiडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'