Move to Jagran APP

Astro Tips: गिफ्ट में इन चीजों को देने से रिश्तों में आ सकती है खटास, जरूर रखें ध्यान

बर्थडे या अन्य किसी खास मौके पर गिफ्ट देने का चलन बहुत पुराना है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र (Astro Tips for Gift) में कुछ ऐसे उपहार माने गए हैं जिन्हें अगर आप किसी को देते हैं तो इससे आपके रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। वहीं सामने वाले व्यक्ति के लिए भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चलिए जानते हैं कि वह कौन-से उपहार हैं।

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 08 May 2024 12:02 PM (IST)
Hero Image
Astro Tips for Gift गिफ्ट में न दें ऐसी चीजें
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Astro Tips for Gift: किसी को कोई भी गिफ्ट देने से पहले हम बहुत सोच-विचार करते हैं, ताकि एक सही तोहफे का चयन कर सकें। ऐसे में यदि आप अपने किसी खास को वास्तु या फिर ज्योतिष के अनुसार, तोहफा देते हैं, तो इससे न केवल सामने वाला व्यक्ति खुश होते है, बल्कि उसे शुभ परिणाम भी मिल सकते हैं। वहीं, वास्तु और ज्योतिष में कुछ चीजों को उपहार के रूप में देने की मनाही है।

न गिफ्ट करें ऐसी चीजें

सामान्य रूप से लोग उपहार के रूप में एक-दूसरे को तरह-तरह की घड़ी भी देते हैं। लेकिन वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी किसी को परफ्यूम भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए।

रिश्तों में आ सकती है दरार

अक्सर लोग एक-दूसरे को उपहार के रूप में रुमाल भी देना पसंद करते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में ऐसा करना बिलकुल भी शुभ नहीं माना गया। ऐसा करने से आपके रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। इसके साथ ही गिफ्ट के रूप में जूते, चप्पल आदि देना भी अच्छा नहीं माना जाता।

भूलकर भी न दें ये उपहार

महाभारत भले ही एक पौराणिक पुस्तक है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसे घर में रखने से नकारात्मकता का माहौल बनता है। जिससे लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनने लगती है। ऐसे में महाभारत काव्य को किसी व्यक्ति को उपहार के रूप में भी देने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपके उस व्यक्ति से संबंध बिगड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Tijori Ke Upay: तिजोरी में रखें ये चीजें, चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा

न गिफ्ट करें ऐसे कपड़े

कई लोग एक-दूसरे को कपड़े आदि भी गिफ्ट करते हैं। लेकिन जब भी आप किसी को कपड़े गिफ्ट करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि कभी काले रंग के कपड़े उपहार के रूप में नहीं देने चाहिए। क्योंकि काले रंग को अशुभता का प्रतीक माना जाता है।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'