Holika Dahan 2023 Maha Upay: रोग, कष्ट और आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए आज जरूर करें ये महाउपाय
Holika Dahan 2023 आज देश के कुछ हिस्सों में होलिका दहन पर्व का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस विशेष अवसर पर वास्तु शास्त्र में अंकित कुछ महा उपायों को करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
होलिका दहन के दिन जरूर करें ये खास उपाय (Holika Dahan 2023 Vastu Upay)
-
इस दिन रात्रि के समय घर में बने पूजा-स्थल पर बैठकर 'श्री सूक्त' का कम से कम ग्यारह बार पाठ करें। इसके बाद सवा सो ग्राम चावल सफेद कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रख दें और 'ॐ श्रीमश्रिये नमः' मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। फिर उस पोटली को तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से साधक के भाग्य खुल जाते हैं।
-
होलिका दहन के समय प्रातः पूजा में माता लक्ष्मी को 108 मखाने की माला बनाकर अर्पित करें। वहीं शाम के समय गाय को एक रोटी में पांच बताशे और उसपर चांदी का वर्क लगाकर खिलाएं। साथ ही चावल की खीर बनाकर कुष्ठाश्रम में या किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा करने से व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है और सभी दुःख दूर हो जाते हैं।
-
होलिका दहन से कुछ समय पहले घर की उत्तर दिशा में शुद्ध घी की ज्योति प्रज्वलित करें। इस बात का ध्यान रखें कि वह ज्योति रातभर जलती रहे। साथ ही रात के समय शंख में गंगाजल भरकर पूजा स्थल पर रख दें और अगले दिन सुबह पूरे घर में इस पवित्र जल का छिड़काव करें। इन दोनों उपायों से वास्तु दोष से मुक्ति मिलती है और धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है।