Move to Jagran APP

Vastu Tips: सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत देता है कनखजूरा, घर में इस तरह दिख जाए तो होगी आपकी हर परेशानी दूर

Vastu Tips बारिश के मौसम में कनखजूरा घर में निकलना आम बात है। लेकिन किसी भी मौसम में निकल रहे हैं तो इसका भी शुभ या फिर अशुभ अर्थ होता है। जानिए घर में कनखजूरा निकलने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है कि नहीं।

By Shivani SinghEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 09:26 AM (IST)
Hero Image
Vastu Tips: सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत देता है कनखजूरा
नई दिल्ली, Vastu Tips: कनखजूरा एक तरह का कीड़ा होता है जो बारिश के मौसम में अधिकतर घरों में निकलता है। लेकिन कई घरों में ये किसी भी मौसम में निकल आते हैं। आमतौर पर कनखजूरा को देखकर लोग डर जाते हैं लेकिन वास्तु के हिसाब से कनखजूरा सौभाग्य और दुर्भाग्य का संकेत दे सकता है। बता दें कि कनखजूरा को राहु का प्रतीक माना जाता है। इसलिए अगर घर में कभी निकले, तो इसे मारे नहीं बल्कि घर के बाहर फेंक आएं। क्योंकि कनखजूरा को मारने से कुंडली में राहु की स्थिति कमजोर हो जाती है। जानिए घर में किस तरह से कनखजूरा दिखने शुभ या अशुभ है।

तस्वीरों में समझें- सूर्यास्त के बाद न करें इन चीजों का दान

इन जगहों पर दिखें कनखजूरा

वास्तु के हिसाब से अगर कनखजूरा घर की फर्श में रेंगता हुआ नजर आ जाए, तो समझ लें कि घर में वास्तु दोष है। ऐसे में इसे उठाकर घर के बाहर उठाकर फेंक दें।

अगर कनखजूरा किचन में दिख जाए, तो वहां का वास्तु खराब है। ऐसे में घर के सदस्यों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा।

राहु कमजोर होने का संकेत

वास्तु के हिसाब से अगर, कनखजूरा मुख्य द्वार की दहलीज, शौचालय या फिर सीढ़ियों में रंगता हुआ दिख जाए, तो समझ लें कि आपकी कुंडली में राहु कमजोर है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कनखजूरा अगर सिर पर चढ़ जाए, तो इसे भी राहु कमजोर होने का प्रतीक माना जाता है। आने वाले समय में आप किसी बीमारी से भी ग्रस्त हो सकते हैं।

कनखजूरा देता है सौभाग्य के संकेत

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कनखजूरा दुर्भाग्य के साथ-साथ सौभाग्य का भी संकेत है। अगर आपके पूजा घर में कनखजूरा रेंगता हुआ दिख जाए, तो यह सौभाग्य का संकेत है।

अगर कनखजूरा आपको घर में रंगता हुए दिखे और फिर अचानक से गायब हो जाए, तो समझ लें कि आपका कोई जरूर काम पूरा होने वाला है।

घर के मुख्य द्वार में कनखजूरा दिखने का मतलब

वास्तु के हिसाब से अगर कनखजूरा घर के मुख्य द्वार से बाहर जाते हुए नजर आए, तो समझ लें कि वह अपने साथ घर की हर समस्या को लेकर जा रहा है। वहीं अगर अंदर की ओर आते दिखे, तो वह परेशानियां घर लेकर आ रहा है।

मरा हुआ कनखजूरा मिलने का मतलब

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर की फर्श में कनखजूरा मरा हुआ मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपके घर कोई बड़ी विपदा आने वाली थी वह टल गई है।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर'

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'