Move to Jagran APP

Jyotish Upay: तो इसलिए घर और दुकान के बाहर लटकाए जाते हैं नींबू-मिर्च, जानिए इसके लाभ

किसी भी नए चीज की शुरुआत में नींबू पर पांच या सात मिर्च बांधकर लटकाना शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इससे घर या व्यापार को बुरी नजर नहीं लगती। लोगों का मानना है कि यह बुरी नजर बचने का सबसे बेहतर तरीका है।

By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Sat, 03 Jun 2023 12:02 PM (IST)
Hero Image
Jyotish Upay घर और दुकान के बाहर नींबू-मिर्च लटकाने के फायदे।
नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क। Jyotish Upay: आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने घरों और दुकानों के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्च लटकाते हैं। इस तरीके को बुरी नजर से बचने का रामबाण उपाय माना जाता है। लेकिन ये उपाय न केवल नजर दोष से बचने के काम आता है बल्कि इसके और भी क

क्यों लटकाए जाते हैं नींबू-मिर्च?

नींबू-मिर्च लटकाने के पीछे मान्यता है कि नींबू में खटास होती है तो वहीं मिर्च तीखी होती है। नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन गुण के कारण ही इसे बुरी नजर के बचाव के लिए सबसे असरदार उपाय माना जाता है। जब किसी बाहरी व्यक्ति की नजर नींबू-मिर्च पर पड़ती है तो उसकी एकाग्रता भंग होती है और वह अधिक समय तक घर या दुकान को नहीं देख पाता। इससे आपका घर या दुकान को बुरी नजर से बच जाते हैं।

क्या हैं घर के बाहर नींबू मिर्च टांगने के फायदे

घर के बाहर नींबू मिर्च लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा तो दूर रहती ही है, साथ ही इससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहता है। वहीं अगर आप इसे अपने वाहन में लटकाते हैं तो इससे दुर्घटना होने का खतरा नहीं रहता और आपके वाहन को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचती।

क्या है दुकान के बाहर लटकाने का महत्व

दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्च लटकाने से व्यापार को बुरी नजर नहीं लगती है, और साथ ही व्यापार में तरक्की भी होती है। इस बात का ध्यान रखें कि हर हफ्ते नींबू-मिर्च की लटकन को बदलते रहना चाहिए, वरना इसके लाभ नहीं प्राप्त होते।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'