Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

घर या दुकान में इस जगह पर तिजोरी या गल्ला रखना होगा सही, नहीं होगी धन की कमी

हर व्यक्ति धन कमाने का सपना देखता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि धन कमाना या संचय करना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी इसी तरह की समस्याएं आती हैं तो आप वास्तु शास्त्र का सहारा ले सकते हैं।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Sun, 28 Feb 2021 08:01 AM (IST)
Hero Image
घर या दुकान में इस जगह पर तिजोरी या गल्ला रखना होगा सही, नहीं होगी धन की कमी

हर व्यक्ति धन कमाने का सपना देखता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि धन कमाना या संचय करना बेहद मुश्किल हो जाता है। अगर आपके साथ भी इसी तरह की समस्याएं आती हैं तो आप वास्तु शास्त्र का सहारा ले सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर या दुकान में गल्ला या तिजोरी को अगर सही दिशा या सही स्थान पर रखा जाए तो इससे धन का संचय बना रहता है। सआथ ही धन की कमी भी नहीं रहती है। तो चलिए जानते हैं कि दुकान और घर में किस स्थान पर धन रखना रहता शुभ होता है।

सही स्थान पर रखें गल्ला:

वास्तुशास्त्र के अनुसार, दुकान का गल्ला सही स्थान पर रखना बेहद जरूरी है। इसे रखते समय यह ध्यान रखें कि गल्ला मुख्य द्वार के पास या ठीक सामने की तरफ नहीं रखा होना चाहिए। लेकिन यह दरवाजे की पीछे और खिड़की के नीचे भी नहीं रखा होना चाहिए।

कार्य स्थल में जहां आपका सबसे पहला हिस्सा है और दूसरा हिस्सा है वहां पर धन नहीं रखना चाहिए। यहां पर धन का स्थान कोने में नहीं होना चाहिए।

गल्ला या तिजोरी को दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए। इसे यहां पर ऐसे रखें कि उसका मुख उत्तर दिशा या उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ ही खुले। माना जाता है कि उत्तर कुबेर की दिशा होती है। ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है। इसका मुख कभी-भी दक्षिण दिशा की तरफ नहीं खुलना चाहिए।

गल्ला या तिजोरी ऐसी जगह पर रखें कि वहां से स्टोर रूम, मुख्य द्वार, पूजा घर, सीढ़ियां, बाथरूम, शौचालय दिखाई न देता हो। जहां पर तिजोरी रखी है अगर वहां से मुख्य द्वार दिखाई देता है तो जातक के पास पैसा नहीं रुकता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'