New Year 2024 Vastu Tips: नए साल के पहले दिन क्या करें और क्या न करें? यहां जानें
हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल खुशियों से भरा रहे। वास्तु शास्त्र में नए साल के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया है जिनको करने से व्यक्ति का जीवन सुख-शांति से भर जाता है और सभी परेशानियों से निजात मिलती है लेकिन कई ऐसे भी कार्य है जिनको नए साल के पहले दिन करने से बचना चाहिए।
New Year 2024: नए साल के पहले दिन वास्तु शास्त्र के उपाय करने से व्यक्ति को सुख, शांति और धन का लाभ मिलता है। हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल खुशियों से भरा रहे और मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे। वास्तु शास्त्र में नए साल के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में बताया है, जिनको करने से व्यक्ति का जीवन सुख-शांति से भर जाता है और सभी परेशानियों से निजात मिलती है, लेकिन कई ऐसे भी कार्य है, जिनको नए साल के पहले दिन करने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं नए साल के पहले दिन क्या करें और क्या न करें।
नए साल पर क्या करें?
अगर आप जीवन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो नववर्ष के पहले दिन सुबह नहाने के बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें। इस दौरान माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। इसके बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आर्थिक समस्या से निजात मिलती है।यह भी पढ़ें: Pausha Putrada Ekadashi 2024: कब है पौष पुत्रदा एकादशी? नोट करें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व
नए साल के पहले दिन श्रद्धा अनुसार गरीबों को दान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति मिलती है।इसके अलावा तांबे के लोटे में जल भर लें और इसमें केसर डालें। इसके बाद इसे शिवलिंग पर अर्पित करें। इस दौरान 'ऊँ महादेवाय नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें। ऐसा करने से सुख समृद्धि बढ़ती है।
नए साल के पहले दिन भजन-कीर्तन करना चाहिए।नए साल पर क्या न करें?
नववर्ष के पहले दिन किसी से वाद-विवाद न करें। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सालभर नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। इसके अलावा इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। नववर्ष के दिन मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने का विधान है। इस दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। नए साल के पहले दिन घर में धारदार चीजों को नहीं लाना चाहिए और न ही इनका प्रयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Morning Tips: वास्तु के अनुसार, सुबह उठते ही न देखें ये चीजें, वरना पूरा दिन हो जाएगा खराब
Author- Kaushik Sharmaडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।