Swapna Shastra: सबसे ज्यादा शुभ माने गए हैं ये सपने, खोल देते हैं किस्मत का ताला
सपने देखना एक स्वाभाविक क्रिया है। हम सभी रात को सोते समय कोई-न-कोई सपना जरूर देखते हैं। सपने हमें कई तरह के शुभ या अशुभ संकेत देते हैं। कई बार आपने देखा होगा कि सपने में दिखने वाली घटनाएं असल जिंदगी में भी घटित हो जाती हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में दिखाई देने वाली कुछ चीजों का संबंध हमारे भविष्य से होता है।
By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Thu, 22 Jun 2023 11:34 AM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Swapna Shastra: सपनों का भी एक शास्त्र होता है जिसे स्वप्न शास्त्र कहा जाता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपनों में कुछ चीजों का दिखना बहुत ही शुभ माना गया है। चलिए जानते हैं कि वह कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सपने में देखने से व्यक्ति को भविष्य में लाभ प्राप्त होता है।
सपने में बारिश देखने का क्या है अर्थ
सपने में झमाझम बारिश होते देखने का अर्थ है कि यह सपना आपके लिए कोई शुभ संकेत लाया है। इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी जी की कृपा आपके ऊपर बनी हुई है। जल्द ही नौकरी या व्यापार के क्षेत्र में बड़ी तरक्की आपके हाथ लग सकती है। यदि सपने में आप साफ पानी देखते हैं कि तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि नौकरी करने वाले लोगों को बड़ा पद मिल सकता है।
सपने में गुलाब का फूल देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में गुलाब का फूल देखते हैं तो यह बहुत शुभ संकेत माना गया है। इस प्रकार का सपना भी मां लक्ष्मी की कृपा होने का संकेत देता है। इस सपने का एक अर्थ यह भी है कि आपके घर में जल्दी ही खुशियां दस्तक दे सकती हैं। या फिर आपका कोई बरसों का सपना पूरा हो सकता है।सपने में खुद को गरीब देखना
अगर कोई व्यक्ति सपने में खुद को कंगाल होते देखता है तो वह इसका यही अर्थ लगाएगा कि उस पर कोई आर्थिक विपदा आ सकती है। लेकिन स्वप्न शास्त्र में एकदम इसका उल्टा बताया गया है। सपने में खुद को गरीब देखने का मतलब है कि जल्द ही आपके आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है। ऐसे सपने का मतलब है कि आपकी धन दौलत में बढ़ोतरी होने वाली है।
सपने में तोता देखने का अर्थ
तोते को ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है। ऐसे में, अगर आप सपने में तोता देखते हैं तो यह भी बहुत शुभ माना गया है। यह बताता है कि आपको जल्द ही कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है, जो आपके जीवन को सुख समृद्धि से भर देगा।सपने में फलों से लदा हुआ पेड़ देखना
यदि कोई कारोबार से जुड़ा व्यक्ति सपने में फलों से लदा हुआ कोई पेड़ देखता है तो इसका अर्थ है कि उसे कारोबार में बड़ी सफलता मिलने वाली है। यह बताता है कि उस व्यक्ति को ढेर सारी खुशियां, धन दौलत मिलने वाली हैं। और उसका व्यापार तेजी से फैलने वाला है।