Vastu Tips: किचन में रखी ये चीजें दूर करती हैं व्यक्ति का दुर्भाग्य, बस करने होंगे कुछ खास काम
हिंदू मान्यताओं के अनुसार रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है। वहीं वास्तु शास्त्र में रसोई को घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है। साथ ही यह बताया गया है कि किचन में रखी कुछ चीजें व्यक्ति का दुर्भाग्य दूर करने की क्षमता रखती हैं। ऐसे में अपनी रसोई में इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vastu Tips for Kitchen: वास्तु शास्त्र में रसोई से संबंधित ऐसे कई नियम बताए गए हैं, जिनका ध्यान रखने पर व्यक्ति अपने जीवन की कई समस्याओं से बच सकता है। आपकी रसोई में रखीं कुछ चीजों का इस्तेमाल आप अपने दुर्भाग्य को दूर रखने के लिए भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-सी चीजें हैं और उनका इस्तेमाल किस तरह करना चाहिए।
नमक से जुड़े उपाय
नमक कई व्यंजनों का स्वाद तो बढ़ाता ही है। साथ ही इसे ज्योतिष और वास्तु की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। इसलिए नमक को व्यक्ति के भाग्य से जोड़कर देखा जाता है। वास्तु शास्त्र में माना गया है कि यदि आपके घर में नकारात्मकता व्याप्त हो गई है तो ऐसे में नमक के कुछ उपाय आपके काम आ सकते हैं। जैसे पानी में नमक डालकर पोछा लगाना या फिर कमरे के कोने में नमक का टुकड़ा रखना।
जरूर रखें इस बात का ध्यान
हल्दी रसोई घर के मुख्य मसाले में से एक है। इसका उपयोग पूजा-पाठ में भी विशेष रूप से किया जाता है। ऐसे में यह माना जाता है कि हल्दी के कुछ उपाय व्यक्ति भाग्य में भी वृद्धि कर सकते हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि घर में हल्दी को खत्म नहीं होने देना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको धन संबंधी समस्या बनी हुई है, तो ऐसे में चावल को हल्दी से रंगकर एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपको अपनी आर्थिक स्थिति में लाभ देखने को मिलेगा।यह भी पढ़ें - Kitchen Vastu Tips: किचन में इस दिशा में लगाएं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर, अन्न और धन से भरे रहेंगे भंडार
घर में बनी रहेगी सुख-शांति
किचन में रखे आटे को व्यक्ति के भाग्य से भी जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि यदि आपकी रसोई में आटा खत्म हो जाता है, तो इससे मान-सम्मान की हानि हो सकती है। इसके साथ ही पूजा करने के दौरान आटे का दीपक जलाने से घर-परिवार में सुख-शांति की स्थिति बनी रहती है।अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।'