Move to Jagran APP

Vastu Tips: बिस्तर के पास रखकर कभी न सोएं ये चीजें, वरना पैसों की कमी होते नहीं लगेगी देर

Vastu Tips in Hindi सोना एक जरूरी क्रिया है क्योंकि एक अच्छी नींद से ही हम अगले दिन कार्य करने के लिए तैयार हो पाते हैं। वास्तु के अनुसार कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जिन्हें कभी भी सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए वरना व्यक्ति की नींद के साथ-साथ उसका जीवन भी प्रभावित हो सकता है। आइए जानते हैं वास्तु संबंधी कुछ जरूरी नियम।

By Suman SainiEdited By: Suman SainiPublished: Thu, 30 Nov 2023 05:34 PM (IST)Updated: Thu, 30 Nov 2023 05:34 PM (IST)
Vastu Tips: बिस्तर के पास रखकर कभी न सोएं ये चीजें, वरना पैसों की कमी होते नहीं लगेगी देर

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vastu Tips for Sleeping: वास्तु शास्त्र में माना गया है कि यदि वस्तुओं को रखते समय वास्तु के नियमों का ध्यान न रखा जाए या फिर उन्हें गलत दिशा में रख दिया जाए, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन चीजों को सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए।

झाड़ू से संबंधित नियम

हिंदू धर्म में झाड़ू को बहुत ही शुभ माना गया है। इसलिए इसे कभी भी गलत जगह पर नहीं रखना चाहिए, न ही रात को सोते समय बिस्तर के नीचे झाड़ू रखनी चाहिए। क्योंकि वास्तु अनुसार शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बिल्कुल भी ठीक नहीं माना गया।

इसके स्थान पर आप झाड़ू को ऐसे स्थान पर रख सकते हैं जहां इसपर किसी की नजर न पड़े। वही उत्तर-पश्चिम कोना भी झाड़ू रखने के लिए अच्छा माना गया है। वहीं, झाड़ू को कभी भी रसोई घर बेडरूम या पूजा कक्ष के पास नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति की समस्याएं बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें - Deepak Significance And Rules: दीया जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन

न रखें ये चीजें

साथ ही वास्तु शास्त्र में यह भी माना गया है कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल या घड़ी भी अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। इसके अलावा अपनी पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें जैसे अखबार या किताब को अपने सिरहाने रखकर नहीं सोना चाहिए, क्योंकि इससे विद्या का अपमान होता है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

रख सकते हैं ये चीजें

कपड़े में थोड़ी-सी फिटकरी बांधकर अपने तकिए के नीचे रखने से बुरे सपने आने की समस्या दूर हो जाती है। वही, रात को सोते समय डर के कारण अचानक से आंख खुल जाती है तो ऐसे में अपने तकिए के नीचे 5-6 छोटी इलाइची कपड़े में बांध कर रख सकते हैं। रात में सोने से पहले अपने सिरहाने पानी के भरा पात्र भी रख सकते हैं।

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Picture Credit: Freepik


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.