Vastu Tips: सिरहाने रखकर सोएं ये चीजें, अच्छी नींद के साथ-साथ मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद
अच्छी और गहरी नींद का असर व्यक्ति की सेहत पर भी पड़ता है। यदि आप अनिद्रा जैसी समस्याओं से ग्रस्त हैं तो इन वास्तु उपायों से इस समस्या में राहत मिल सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सिरहाने रखकर सोने से व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कई तरह की समस्याओं से राहत मिलती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वास्तु शास्त्र और ज्योतिष की दृष्टि से कुछ वस्तुओं को सिरहाने रखकर सोने से व्यक्ति को शारीरिक सेहत के साथ-साथ मानसिक सेहत में भी लाभ मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-सी चीजें हैं, जिन्हें आप अपने सिरहाने रखकर सो सकते हैं। इससे आपके जीवन में सकारात्मकता बनी रहती है। साथ ही अन्य कई समस्याओं का समाधान भी हो जाता है।
वैवाहिक जीवन में बना रहेगा प्रेम
सोने के पहले तकिये के पास खुशबूदार फूल रखने चाहिए। इससे माहौल तो अच्छा होती ही है, साथ ही शुक्र का प्रभाव बढ़ता, जिससे नींद अच्छी आती है। इस उपाय को करने से व्यक्ति को मानसिक शांति का अनुभव होता है। साथ ही यह उपाय वैवाहिक जीवन में प्रेम बनाए रखने के लिए भी उत्तम है।
मिलता है सेहत में लाभ
सोते समय अपने सिरहाने पर तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह होते ही इस पानी को किसी पेड़ या फिर पौधे में डाल दें। ऐसा करने से आपको सेहत में लाभ देखने को मिल सकता है।
नहीं आएंगे डरावने सपने
यदि घर में कोई व्यक्ति या फिर छोटा बच्चा चौंक कर उठ जाता है, तो ऐसी स्थिति में आप उसके तकिये के नीचे चाकू, कैंची या लोहे की कोई चीज रख सकते हैं। इस उपाय को करने से डरावने सपने आने की समस्या खत्म हो जाती है। वहीं, सोते समय एक कटोरी में सेंधा नमक और एक रुपए का सिक्का डालकर अपने सिरहाने रख लें। इससे भी आपको लाभ देखने को मिलेगा।धन संबंधी समस्याएं होंगी दूर
यदि आप धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए आप रविवार के दिन ये उपाय कर सकते हैं। इसके लिए सोते समय एक गिलास में दूध भरकर अपने सिरहाने रख लें। अगली सुबह स्नान आदि के बाद इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Home: घर से इन चीजों को रखें दूर, वरना शुरू हो जाएंगे उल्टे दिन