Meta के नए सोशल मीडिया ऐप Threads पर मिस करेंगे Twitter की ये 10 बातें
Meta की नई सोशल मीडिया ऐप लॉन्च के साथ ही सुर्खियों में है। पहले ही दिन ऐप को करीब 40 मिलियन यूजर्स ने डाउनलोड किया। फिलहाल ऐप पर 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स साइन-अप कर चुके हैं। यह ऐप ट्विटर के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखी जा रही है। इसके कई फीचर ट्विटर जैसे हैं तो कुछ फीचर्स यूजर्स जरूर मिस करेंगे।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Sun, 09 Jul 2023 02:46 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Meta का लेटेस्ट माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads ने लॉन्च के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। कुछ ही दिन में 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ऐप पर साइन-अप कर चुके हैं। इस ऐप के Instagram टीम से डिजाइन किया है, जिसका यूजर इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसा है।
ट्विटर के विकल्प के रूप देखे जा रहे थ्रेड्स ऐप काफी हद तक उस जैसा है। लेकिन कई मामलों में यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म उससे अलग भी है। आज हम आपको उन फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो ट्विटर पर तो हैं लेकिन थ्रेड्स में मौजूद नहीं हैं।
हैशटैग
हैशटैग ट्विटर का सबसे पॉपुलर फीचर है, जो फिलहाल थ्रेड्स में उपलब्ध नहीं है। हालांकि मेटा के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक में यह उपलब्ध है। संभव है कि आने वाले दिनों में थ्रेड्स में हैशटैग का सपोर्ट मिल जाए।वेब वर्जन
मेटा ने अपने लेटेस्ट प्लेटफॉर्म को फिलहाल एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए पेश किया है। इसे डेस्कटॉप या लैपटॉप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। जबकि ट्विटर को यूजर्स वेबसाइट पर भी यूज कर सकते हैं।पोस्ट एडिट
ट्विटर ने हाल ही में अपने प्रीमियम वेरिफाइड यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन लाइव किया है। थ्रेड्स में फिलहाल यूजर्स को पोस्ट एडिट करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। हालांकि यूजर्स पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक में यूजर्स को पोस्ट एडिट करने का विकल्प मिलता है। संभव है कि थ्रेड्स में जल्द ही यह फीचर जुड़ सकता है।