Move to Jagran APP

Amazon Prime ने बच्चों के लिए फ्री में उपलब्ध कराए 60 से ज्यादा टीवी शोज और मूवीज

Amazon Prime Video ने बच्चों के लिए 60 से ज्यादा बच्चों के टीवी शोज मूवीज और नर्सरी राइम्स को फ्री में उपलब्ध कराया है। फोटो साभार Amazon

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 06:03 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 06:03 PM (IST)
Amazon Prime ने बच्चों के लिए फ्री में उपलब्ध कराए 60 से ज्यादा टीवी शोज और मूवीज

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Coronavirus लॉकडाउन के चलते कई कंपनियों ने फ्री सर्विसेज उपलब्ध कराई है। वहीं, अब Amazon Prime Video ने बच्चों के लिए 60 से ज्यादा बच्चों के टीवी शोज, मूवीज और नर्सरी राइम्स को फ्री में उपलब्ध कराया है। यह फ्री सर्विस भारत समेत दुनिया की अन्य जगहों पर उपलब्ध कराई गई है। इसमें Peppa Pig, Inspector Chingum, Kalari Kids, Chhota Bheem और Super Bheem मूवीज शामिल हैं। वहीं, The Stinky & Dirty Show, Just Add Magic और The Dangerous Book जैसे Amazon Originals भी उपलब्ध कराए गए हैं।

इस तरह Amazon Prime Video की सर्विस का उठाएं लाभ: इसके लिए आपके पास Amazon का अकाउंट होना अनिवार्य है। इसके लिए Prime मेंबरशिप की आवश्कता नहीं है। सभी फ्री कॉन्टैंट Prime Video की नई प्रोफाइल के साथ काम करेगा। इसके लिए Amazon ने एक फ्री लैंडिंग पेज भी बनाया है जिसके जरिए आप सभी फ्री कॉन्टैंट देख पाएंगे। इस पेज को कैटेगरीज में बांटा गया है। इसमें प्रीस्कूल, 6 से 11 साल के बच्चों के, लोकप्रिय शोज और मूवीज आदि शामिल हैं।

फोटो साभार: JNM

इसमें ChuChu TV की सभी राइम्स सम्मिलित हैं। मूवी सेक्शन में Bheem, Kid Krrish, Tales of Siva, Mighty Raju और Snow Queen शामिल हैं। टीवी शोज की बात करें तो इसमें Raju the Auto-rickshaw, Sherazade The Untold Stories, Guddu the Great, Cat vs Keet और Atchoo शामिल हैं। अगर Amazon Originals की बात करें तो इसमें Lost in Oz, Niko and the Sword of Light, Little Big Awesome, Danger & Eggs, Costume Quest और Gortimer Gibbon's Life on Normal Street शामिल है।

इससे पहले Amazon Prime Video ने Apple iPhone, iPad, TV यूजर्स के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की थी। Amazon Prime Video ऐप के जरिए Apple iOS, iPadOS, tvOS यूजर्स मूवीज को रेंट का ऑफर दिया जा रहा है। इससे पहले तक ऐसा कोई ऑप्शन यूजर को नहीं दिया जाता था। अब यूजर्स चाहे तो अपने पसंदीदा मूवीज, शोज को खरीद सकेंगे या फिर रेंट कर सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.