Move to Jagran APP

एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अलर्ट, चोरी हो सकती है आपकी बैंक डिटेल्स

एक्सपर्ट्स ने पता लगाया है कि गूगल प्ले स्टोर पर डिवाइस क्लीनर, बैटरी मैनेजर समेत होरोस्कोप जैसी कई ऐप्स हैं जो खतरनाक मालवेयर से प्रभावित हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 12 Nov 2018 10:43 AM (IST)
एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अलर्ट, चोरी हो सकती है आपकी बैंक डिटेल्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। क्या आप भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो आपके फोन पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसी ऐप्स का पता चला है जो मालवेयर से प्रभावित हैं। ये ऐप्स यूजर्स का बैंक पासवर्ड समेत उनके पैसे भी चुरा सकती हैं। इस बात की जानकारी ESET के सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने दी है। एक्सपर्ट्स ने पता लगाया है कि गूगल प्ले स्टोर पर डिवाइस क्लीनर, बैटरी मैनेजर समेत होरोस्कोप जैसी कई ऐप्स हैं जो खतरनाक मालवेयर से प्रभावित हैं। हालांकि, इन्हें प्ले स्टोर से तो हट दिया गया है लेकिन अगर आपने इन्हें हटाने से पहले ही अपने फोन में इंस्टॉल कर लिया है तो आपको इन्हें फोन से डिलीट करना होगा।

जानें कैसे नुकसान पहुंचा रही ये ऐप्स:

जब भी आप मालवेयर से प्रभावित ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो आपको फेक लॉगिन स्क्रीन शो होती है। यहां आपसे आपके बैंक की डिटेल भरवाई जाती हैं। इन ऐप्स के जरिए ही यूजर्स के टेक्सट मैसेजेस को सेंड व रिसीव भी किया जा सकता है। यही नहीं, OTP भी इन ऐप्स के जरिए चुराया जाता है।

इंटरनेट प्रोटेक्शन भी खतरे में:

जानकारी चुराने के अलावा ये ऐप्स बैंकिंग डाटा को सुरक्षित करने वाले प्रोटोकॉल को तोड़ देते हैं। यह प्रोटोकॉल मल्टीफैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) है। यही नहीं, इनकी मदद से हैकर स्मार्टफोन में इंस्टाल अन्य ऐप्स पर भी अटैक करने में सक्षम हैं। ESET ने एंड्रॉइड यूजर्स को इन ऐप्स से संबंधित कुछ सुझाव दिए हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा है कि ऐप्स को डाउनलोड करते समय ध्यान रखें की आप किस तरह की ऐप डाउनलोड कर रहे हैं। ESET ने कहा है कि ये ऐप्स अलग-अलग डेवलपर्स के नाम से उपलब्ध हो सकते हैं। लेकिन इन्हें हैकर्स की ऑपरेट करते हैं।

इस तरह मालवेयर प्रभावित ऐप्स से बचें:

  • किसी भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी भी थर्ड पार्टी स्टोर से डाउनलोड न करें।
  • जब भी किसी ऐप को डाउनलोड करें तो यह जरुर देखें की उसे कितने लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं, ऐप रेटिंग व रिव्यूज को भी देखें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि ऐप किस तरह की परमिशन आपसे मांग रहा है। अगर आपको ठीक लगता है तो ही परमिशन दें।
  • अपनी डिवाइस को अपडेट रखें और एक मोबाइल सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को जरुर इंस्टाल करें।
यह भी पढ़ें:

OnePlus 6T का नया Purple कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Realme और Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स दिवाली के बाद होंगे मंहगे

Airtel ने आधार बेस्ड वेरिफिकेशन को कहा बाय-बाय, लाया यह नया डिजिटल तरीका