BSNL मोबाइल ऐप WhatsApp को देगी टक्कर, चैटिंग समेत विज्ञापन देखने के मिलेंगे Rewards
BSNL Mobile App इस ऐप में बिल पेमेंट से लेकर VIP नंबर खरीदने सतक कई फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें चैट भी की जा सकती है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 06:09 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी कंपनी BSNL इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को टक्कर देने की तैयारी में है। दरअसल, BSNL एक एंड्रॉइड ऐप लेकर आया है जिसका नाम My BSNL ऐप है। इस ऐप में बिल पेमेंट से लेकर VIP नंबर खरीदने सतक कई फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें चैट भी की जा सकती है। इस फीचर के जरिए यूजर्स बाकी BSNL यूजर्स के साथ फ्री में चैटिंग कर सकते हैं। अगर आप इस ऐप को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस ऐप की खासियतों की जानकारी दे रहे हैं।
My BSNL ऐप की खासियतें:इस ऐप को BSNL यूजर्स के अलावा अन्य ऑपरेटर के यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें सभी फीचर्स नहीं दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस ऐप में यूजर्स को विज्ञापन देखने के लिए रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। ऐड कैंपेन्स के साथ इंटरैक्ट करने के बाद यूजर्स के अकाउंट में प्वाइंट्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक, इन प्वाइंट्स को पार्टनर ब्रैंड्स के साथ रिडीम किया जा सकता है। इस ऐप में 18 कैटेगरी शामिल हैं। इन कैटेगरीज में आर्ट्स से लेकर मनोरंजन तक टैब मौजूद हैं। यूजर्स इसमें से अपने मनमुताबिक कुछ भी चुन सकते हैं।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
यूजर्स इस रिवॉर्ड प्रोग्राम को छोड़ भी सकते हैं। साथ ही उन्हें कितने विज्ञापन देखने हैं इसकी फ्रीक्वेंसी भी चुन सकते हैं। इस ऐप में बिल पेमेंट्स का विकल्प भी दिया जाएगा। ऐप में ही यूजर्स अपनी पेमेंट और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी देख सकते हैं। My BSNL Reward Membership का एक मुख्य फायदा यह भी है BSNL यूजर्स AddFone सर्विस का एक्सेस कर पाएंगे। इससे यूजर्स ऐक्सेस मिल जाता है। इसकी मदद से यूजर्स WhatsApp की ही तरह अपने फोन में मौजूद BSNL यूजर्स के साथ चैट कर सकते हैं।
यूजर जितना भी डाटा इस्तेमाल करेगा उसकी जानकारी भी वो देख सकते हैं। इसमें इंटरनेशल वाई-फाई विकल्प के तहत अगर यूजर विदेश में यात्रा करता है तो इस दौरान BSNL यूजर्स को किफायती इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। इस ऐप के जरिए यूजर्स VIP नंबर भी खरीद सकते हैं जिन्हें कस्टमर सर्विस सेंटर से 48 घंटे में ऐक्टिवेट करवाया जा सकता है।यह भी पढ़ें:
Samsung Galaxy A2 Core भारत में ₹ 5290 में हो सकता है लॉन्च, पढ़ें संभावित फीचर्सCensus 2021: 140 वर्ष में पहली बार मोबाइल ऐप के जरिए होगी जनगणनाRealme 3 Pro 22 अप्रैल को होगा लॉन्च, कंपनी ने भेजे इनवाइट