Move to Jagran APP

FaceApp को मिला 150 मिलियन लोगों के डाटा का एक्सेस, क्या आपने भी किया इस्तेमाल?

आपकी फेसबुक वॉल से लेकर ट्विटर तक सब जगह आपको अपने दोस्तों की बुढ़ापे की पिक्चर्स दिखाई दे रही होंगी। आखिर यह Faceapp Challenge या Faceapp Filter है क्या?

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 06:22 PM (IST)
FaceApp को मिला 150 मिलियन लोगों के डाटा का एक्सेस, क्या आपने भी किया इस्तेमाल?
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आपकी फेसबुक वॉल से लेकर ट्विटर तक, सब जगह आपको अपने दोस्तों की बुढ़ापे की पिक्चर्स दिखाई दे रही होंगी। आखिर यह Faceapp Challenge या Faceapp Filter है क्या? वायरल ऐप FaceApp के जरिये लोग यह देख पा रहे हैं की वो एक उम्र के बाद कैसे लगेंगे? यानी की आप उम्रदराज होकर कैसे लगेंगे? कई सेलेब्रिटीज ने भी अपनी ऐसी पिक्चर्स पोस्ट की हैं। लेकिन क्या आपको पता है की इस ऐप के इस्तेमाल के साथ-साथ आप FaceApp को आपकी पिक्चर्स कभी भी इस्तेमाल करनी की पॉवर भी दे रहे हैं। Cambridge Analytica और उसके बाद हुए ना जाने कितने ही इस तरह के डाटा चोरी के मामलों के बाद भी हम सजग नहीं हुए हैं।

गूगल प्ले से 100,000 मिलियन लोगों से ज्यादा ने इस ऐप को डाउनलोड किया है। इसी के साथ FaceApp अब 121 देशों में आईओएस ऐप स्टोर में टॉप-रैंक ऐप में से एक है। फेसबुक के अनुसार, यूजर्स यह मैनेज कर सकते हैं की उनकी जानकारी को कितना और कहां इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन फिर भी कंपनी के पास यूजर के डाटा को इस्तेमाल करने की आजादी है। फेसबुक के नियम और शर्तों के मुताबिक:

''You grant FaceApp a perpetual, irrevocable, nonexclusive, royalty-free, worldwide, fully-paid, transferable sub-licensable license to use, reproduce, modify, adapt, publish, translate, create derivative works from, distribute, publicly perform and display your User Content and any name, username or likeness provided in connection with your User Content in all media formats and channels now known or later developed, without compensation to you. When you post or otherwise share User Content on or through our Services, you understand that your User Content and any associated information (such as your [username], location or profile photo) will be visible to the public.''

इस नियम के अनुसार फेसबुक के पास आपके डाटा को इस्तेमाल करने की आजादी है। पिछले कुछ सालों में हमें यह तो पता चला है की फेसबुक वायरल ऐप्स डाटा कलेक्ट करती हैं और इस डाटा को हमेशा सेफ्टी के साथ सिक्योर कर के तो नहीं रखा जाता। एक बार अगर आपकी जानकारी क्लाउड में अपलोड हो जाती है, तो आपका उस जानकारी पर कोई कंट्रोल नहीं रहता, भले ही आपने अपने कंटेंट का लीगल लाइसेंस दिया हो या नहीं। FaceApp को काम करने के लिए ना सिर्फ आपको अपनी सभी पिक्चर्स का एक्सेस देना होता है, बल्कि इससे सीरी और सर्च का एक्सेस भी ऐप को मिल जाता है। इसी के साथ इसे बैकग्राउंड में रिफ्रेश करने का एक्सेस भी मिलता है। अब यह आपका निर्णय है की आप किसी ऐप को अपनी निजी जानकारी का एक्सेस देना चाहते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें:

Vivo Y7s मीडियाटेक हीलियो P65 और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Xiaomi Mi A3 ट्रिपल रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स

Amazon Prime Day सेल खत्म लेकिन Apple का यह प्रोडक्ट अब भी डिस्काउंट पर उपलब्ध