Facebook ने खास मोबाइल ऐप किया पेश, क्रिएटर्स आसानी से बना पाएंगे AR और VR फिल्टर
Facebook ने खास मोबाइल ऐप को टीज किया है जिसका नाम Polar है। क्रिएटर्स इस ऐप के जरिए AR और VR फिल्टर बना सकते हैं। इससे कंटेंट को भी बूस्ट किया जा सकेगा। फिलहाल इस ऐप पर काम चल रहा है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
By Ajay VermaEdited By: Updated: Fri, 29 Oct 2021 11:08 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने नए नाम के ऐलान के साथ एक नए iOS मोबाइल ऐप को पेश किया है, जिसका नाम Polar है। इस ऐप के माध्यम से क्रिएटर्स AR और VR फिल्टर बना पाएंगे, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। इन AR और VR फिल्टर के जरिए कंटेंट को भी बूस्ट किया जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म से क्रिएटर्स आसानी से फिल्टर तैयार करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकेंगे और ये प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स के बहुत काम आएगा।
Facebook का Polar ऐप फेसबुक का पोलर ऐप एक ऐसी एप्लिकेशन है, जिसके जरिए क्रिएटर्स एआर और वीआर फिल्टर तैयार कर सकते हैं। साथ ही क्रिएटर्स अपने काम को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। फिलहाल यह ऐप कॉन्सेप्ट है और इसके बीटा वर्जन को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।
AR और VR पर रहेगा फोकस मौजूदा वक्त में फेसबुक का पूरा ध्यान मेटावर्स वर्चुअल स्पेस तैयार करने के लिए एआर और वीआर तकनीक पर है। इसके अलावा कंपनी एआर और वीआर लेग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
Horizon Workrooms ऐप को किया पेश कंपनी ने Polar ऐप से पहले Horizon Workrooms ऐप को पेश किया था। इस ऐप में यूजर्स Oculus Quest 2 डिवाइस से फेसबुक अवतार के रूप में किसी भी वर्चुअल मीटिंग में भाग ले सकेंगे। इन वर्चुअल मीटिंग में यूजर्स को घर बैठे आम ऑफिस मीटिंग का अनुभव होगा। फिलहाल, इस ऐप की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इस ऐप को इस साल के अंत तक या फिर नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक ने कुछ समय पहले वर्चुअल और ऑग्मेंटेड रियलिटी तकनीक पर भारी निवेश किया था। साथ ही कई एआर और वीआर डिवाइस भी लॉन्च किए थे। इतना ही नहीं कंपनी ने यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए BigBox VR गेमिंग स्टूडियो को भी खरीदा था।