Move to Jagran APP

अब Gmail से एक क्लिक से डिलीट हो जाएंगी फालतू Email, Google ने पेश किया ये खास फीचर

Gmail New Feature गूगल बहुत जल्द Gmail में सेलेक्ट ऑल ऑप्शन देने वाला है। नए फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में ही पुरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर सकेंगे। यदि आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं तो Google Play Store पर जाएं और ऐप को अपडेट करें। आप अपनी जीमेल से एक बार में 50 ईमेल ही डिलीट कर सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 24 Sep 2023 01:07 PM (IST)
Hero Image
Google ने Android के लिए Gmail पर 'Select All' बटन जोड़ा है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जीमेल पर आने वाले स्पैम मैसेज से अब आपके परेशान होने की जरूरत नहीं है। Google एंड्रॉइड पर Gmail में एक नया फीचर लाने वाला है। गूगल बहुत जल्द Gmail में 'सेलेक्ट ऑल' ऑप्शन देने वाला है। नए फीचर की मदद से यूजर्स एक बार में ही पुरे इनबॉक्स मैसेज को डिलीट कर सकेंगे।

ये फीचर पहले से ही वेब ऐप पर मौजूद है। इस नए फीचर की मदद से आप एक चुटकी में फालतू स्पैम जीमेल को डिलीट कर सकेंगे। आइए आपको इस नए फीचर के बारे में और डिटेल से बताते हैं।

क्या है Gmail का नया फीचर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को जल्द ही यह फीचर दिखना शुरू हो जाएगा। यदि आप इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं, तो Google Play Store पर जाएं और ऐप को अपडेट करें। एक बार ऐप अपडेट हो जाने पर आपको नया फीचर दिख सकता है।

ये भी पढ़ें: Gmail में Email करना है शेड्यूल, तो फॉलो करें ये आसान स्टेप

हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि भले ही यूजर्स एक साथ कई ईमेल हटा सकते हैं, लेकिन यह 50 ईमेल तक ही सीमित है। यानी आप अपनी जीमेल से एक बार में 50 ईमेल ही डिलीट कर सकते हैं। अगर आप पूरा जीमेल क्लीन करना चाहते हैं तो आपको इसी प्रोसेस को दुबारा करना होगा।

जीमेल में 'सेलेक्ट ऑल' फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

  • एंड्रॉइड फोन वाले लोग अपने इनबॉक्स में फालतू ईमेल को आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
  • सबसे पहले अपने जीमेल को एक बार अपडेट करें और अपने एंड्रॉइड फोन पर जीमेल ऐप खोलें।
  • अब, अपने इनबॉक्स में किसी एक ईमेल पर टैप करके रखें।
  • अब, सभी ईमेल का सेलेक्ट करने के लिए टॉप पर दिखाई दे रहे चेकबॉक्स सेलेक्ट करें।
  • यहां आप अधिकतम 50 ईमेल चुन सकते हैं।
  • सभी सेलेक्टेड ईमेल को हटाने के लिए डिलीट बटन पर टैप करें।
  • पूरा जीमेल साफ करने के लिए ये प्रोसेस फिर से शुरू कर सकते हैं।