Instagram नए फीचर्स की कर रहा है टेस्टिंग, जानिए क्या हो सकते हैं संभावित बदलाव
Instagram अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए बेहतर बनाया जाएगा। इसके साथ ही आपको अपनी फीड पर अधिक नियंत्रण मिलेगा। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। ( जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 02 Jun 2023 09:19 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में लाखों लोग Instagram का इस्तेमाल करके अपने फोटो और वीडियो को अन्य लोगों तक पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं कंपनी भी अपने यूजर्स के अनुभव के बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए कदम उठाती है।
इसी सिलसिले को जारी रखते हुए मेटा का इंस्टाग्राम एक नई सुविधा के साथ प्रयोग कर रहा है जो यूजर्स को उनके फीड पर दिखाई देने वाले कंटेंट पर अधिक नियंत्रण देता है। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म ने क्रिएटर्स के लिए एक ट्रांसपेरेंसी टूल पेश किया है।
पसंदीदा कंटेंट के कर सकेंगे हाइलाइट
इंस्टाग्राम के रिकमेंडड पोस्ट पर नए ‘Interested’ बटन के साथ, यूजर्स Instagram को बता सकते हैं कि वे उस विशेष प्रकार की कंटेंट को और अधिक देखना चाहते हैं। यह नया फीचर इंस्टाग्राम के मौजूदा Personalisation controls में जोड़ा गया है, जैसे कि ‘Not Interested’ विकल्प, जो प्लेटफॉर्म को बताता है कि यूजर्स किस पोस्ट को कम देखना चाहते हैं, ऐसी पोस्ट उनके फीड में दिखाई नहीं दे रही हैं।कैसे काम करता है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने विस्तार से बताया कि इंस्टाग्राम पर कंटेंट को कैसे रैंक किया जाता है। पोस्ट और Reels को यूजर की गतिविधि के आधार पर रैंक किया जाता है और उपयोगकर्ता के साथ उपयोगकर्ता के जुड़ाव की फ्रिक्वेंसी के आधार पर स्टोरीज रैंकिंग की जाती है।क्यों नहीं चल रही है आपकी Reels
इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को सूचित करने के लिए एक नए ट्रांसपेरेंसी नोटिफिकेशन का भी परीक्षण कर रहा है, जब वॉटरमार्क के कारण उनकी रील की पहुंच सीमित हो सकती है। इस फीचर का उद्देश्य क्रिएटर्स को यह समझने में मदद करना है कि क्यों उनकी कुछ रील्स गैर-फॉलोअर्स को वितरित नहीं की जा सकती हैं।