Twitter को टक्कर देगा Instagram का नया ऐप, जल्द ही शुरू होगी सुविधा
मेटा के फोटो वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने Twitter को टक्कर देने के लिए एक नया टेक्स्ट आधारित ऐप पेश करने जा रहा है। इस ऐफ को इस साल जून तक शुरू किया जा सकता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 20 May 2023 08:52 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क।भारत में इंस्टाग्राम के लाखों यूजर्स है, जो अपनी वीडियो या फोटो शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है। अब खबर आ रही है कि यह एक ऐसा ऐप लाने जा रहा है, जो ट्विटर को टक्कर देगा।
जी हां मेटा प्लेटफॉर्म्स का इंस्टाग्राम एक टेक्स्ट-आधारित ऐप जारी करने की योजना बना रहा है, जो ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा और जून के रूप में शुरू हो सकता है, शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में इस मामले को सामने रखा गया।
ऐप का हो रहा है परीक्षण
रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि फेसबुक पेरेंट प्रभावशाली और कुछ रचनाकारों के साथ इसका परीक्षण कर रहा है। एलेक्स हीथ ने मीडिया को बताया कि मेटा ऐप के शुरुआती वर्जन को आजमाने में उनकी रुचि का पता लगाने के लिए प्रतिभा एजेंसियों और मशहूर हस्तियों से संपर्क कर रहा है, जिसे इंस्टाग्राम के साथ एकीकृत किया जाएगा।इन ऐप के साथ होगी संगत
कैलिफोर्निया में UCLA में सामाजिक और प्रभावकारी मार्केटिंग पढ़ाने वाली लिआ हैबरमैन के एक समाचार पत्र के अनुसार विकेन्द्रीकृत ऐप इंस्टाग्राम के आधार पर बनाया गया है, लेकिन मास्टोडन जैसे कुछ अन्य ऐप के साथ संगत होगा।इंस्टाग्राम से अलग होगा नया ऐप
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मूल कंपनी मेटा ने नए ऐप को चुनिंदा क्रिएटर्स को महीनों तक गुप्त रूप से उपलब्ध कराया है। कहा जाता है कि यह इंस्टाग्राम से अलग है फिर भी लोगों को अकाउंट कनेक्ट करने की सुविधा देता है।