Move to Jagran APP

Twitter के नए लोगो पर Elon Musk को मिला Jack Dorsey का साथ, ट्वीट कर कही यह बात

Jack Dorsey on Twitter New Logo X माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म के पूर्व बॉस जैक डोर्सी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि शांत रहें और बस इसके माध्यम से आगे बढ़ें। बता दें ट्विटर मालिक एलन मस्क जैक डोर्सी के अच्छे दोस्त भी हैं। एलन मस्क पहले ही ट्विटर की मूल कंपनी का नाम एक्स कॉर्पोरेशन रख चुके हैं। ट्विटर पर नए बदलाव अभी से दिखने शुरू हो गए हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 24 Jul 2023 01:34 PM (IST)
Hero Image
Jack Dorsey the former boss of the micro blogging platform wrote on his Twitter handle
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अरबपति एलन मस्क और ट्विटर के सीईओ लिंडा याकारिनो ने आधिकारिक तौर पर लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम बदलकर 'X' करने की घोषणा की है। ट्विटर के मालिक मस्क ने भी पुष्टि की है कि नया एक्स लोगो आज बाद में लाइव होगा।

इस विकास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म के पूर्व बॉस जैक डोर्सी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि शांत रहें और बस इसके माध्यम से आगे बढ़ें। बता दें, ट्विटर मालिक एलन मस्क जैक डोर्सी के अच्छे दोस्त भी हैं। एलन मस्क पहले ही ट्विटर की मूल कंपनी का नाम एक्स कॉर्पोरेशन रख चुके हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि डोमेन एक्स डॉट कॉम अब यूजर्स को ट्विटर डॉट कॉम पर रीडायरेक्ट करता है।

ट्विटर के सीईओ लिंडा याकारिनो ने कही ये बात

ट्विटर के सीईओ लिंडा याकारिनो ने कहा कि एक्स लिमिटेड की भविष्य की स्थिति है - ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, भुगतान / बैंकिंग में केंद्रित - विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक ग्लोबल बाजार बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि एआई पॉवर्ड एक्स हम सभी को उन तरीकों से जोड़ेगा जिनकी हमने अभी कल्पना करना शुरू किया है।

याकारिनो ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस परिवर्तन की कोई सीमा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एलन मस्क और मैं एक्स को दुनिया के सामने लाने के लिए अपनी टीमों और अपने हर एक साथी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।

आज से बदलेगा नया लोगो

ऑडियो-वीडियो, मैसेजिंग ही नहीं, पेमेंट और बैंकिंग जैसी सुविधाओं के साथ ट्विटर अब एक नए लोगो के साथ ग्लोबल मार्केट प्लेस बनने जा रहा है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर के लिए ब्लू बर्ड की जगह एक नए लोगो X को चुना है। मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर भी नया लोगो लगा दिया है। x.com पर क्लिक करने के साथ ही अब twitter.com यानी ट्विटर पर पहुंचा जा सकेगा। ट्विटर का नया लोगो आज पेश होने जा रहा है।