Move to Jagran APP

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगले 5 साल तक Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे सभी क्रिकेट मैच

रिलायंस जियो यूजर्स अगले 5 साल तक होने वाले सभी क्रिकेट मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 25 Sep 2018 11:57 AM (IST)
Hero Image
Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगले 5 साल तक Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे सभी क्रिकेट मैच
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Hotstar के बीच 5 साल का करार हुआ है। इस करार के तहत रिलायंस जियो यूजर्स अगले 5 साल तक होने वाले सभी क्रिकेट मैच को फ्री में लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे। आपको बता दें कि स्टार इंडिया लिमिटेड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है। BCCI के घरेलू सीरीज के अलावा भारत में होने वाले टेस्ट मैच को भी यूजर्स Hotstar पर देख सकेंगे।

आपको बता दें कि Hotstar पर मेंबरशिप चार्ज 199 रुपये प्रति महीने और 999 रुपये प्रतिवर्ष की दर से लेना होता है। लेकिन, रिलायंस जियो के प्राइम यूजर्स Hotstar पर क्रिकेट के अलावा अन्य शो को फ्री में देख सकते हैं। रिलायंस जियो और Hotstar का यह करार जियो को अपने प्लेटफार्म के जरिए क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए मिलेगा। आपको बता दें रिलायंस जियो को ब्राडकॉस्ट का लाइसेंस नहीं मिला है। इस साल अप्रैल महीने में हुए नीलामी में रिलायंस जियो और सोनी पिक्चर्स को पीछे छोड़ते हुए स्टार इंडिया ने BCCI के साथ 6,138.1 करोड़ की डील की थी। इस डील में स्टार इंडिया के पास BCCI के सभी मैच 5 साल तक दिखाने का राइट्स मिल गया।

इसके अलावा स्टार इंडिया लिमिटेड के पार BCCI द्वारा आयोजिक की जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का भी राइट है। स्टार इंडिया ने यह राइट पिछले साल सितंबर में 16,247.5 करोड़ में खरीदा। स्टार इंडिया के पास ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के सभी टूर्नामेंट्स के अलावा एशिया कप (एशिया क्रिकेट काउंसिल) के सभी मैच के प्रसारण का अधिकार 2016 से लेकर 2023 तक है। इस तरह से Hotstar पर यूजर्स इन सभी बड़े टूर्नामेंट का आनद ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

5G नेटवर्क पर मिलेगा 20GB प्रति सेकंड की स्पीड से इंटरनेट, इन चार बड़े सवालों का पाएं जवाब

WhatsApp हैक होने पर क्या करें, इस तरह बचाएं इसे हैकर्स से

ये हैं सबसे पावरफुल बैटरी वाले 6 स्मार्टफोन्स, 2 दिनों तक बिना रुके चलते हैं फोन