Move to Jagran APP

WhatsApp से डाउनलोड करें अपना कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है या तो CoWIN पोर्टल पर जाएं या आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करें। भारत सरकार ने अब सभी के लिए अपने COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना और भी आसान बनाने के लिए WhatsApp के साथ सहयोग किया है।

By Mohini KediaEdited By: Updated: Fri, 06 Aug 2021 09:50 PM (IST)
Hero Image
यह Jagran की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। COVID-19 vaccine certificate: अगर आप विदेश या देश के अंदर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो COVID-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी है। अब तक COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, डाउनलोड करने के लिए, आपके पास दो ऑप्शन है - या तो CoWIN पोर्टल पर जाएं या आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) डाउनलोड करें। भारत सरकार ने अब सभी के लिए अपने COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना और भी आसान बनाने के लिए WhatsApp के साथ सहयोग किया है।

अब आप MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp चैटबॉट डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी घोषणा भारत सरकार ने पिछले साल की शुरुआत में की थी जब देश में कोरोनावायरस महामारी आई थी। WhatsApp के माध्यम से COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें, इसके बस आपको ये सिंपल स्टेप्स फॉलो करनी होगी ।

WhatsApp के जरिए COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1: MyGov Corona Helpdesk WhatsApp नंबर को अपने स्मार्टफोन में सेव करें। फोन नंबर है: +91 9013151515

स्टेप 2: फोन नंबर स्टोर हो जाने के बाद, WhatsApp ऐप खोलें

स्टेप 3: चैट लिस्ट में कॉन्टैक्ट सर्च करें

स्टेप 4: चैट खोलें

स्टेप 5: दिए गए स्थान पर Download certificate टाइप करें

स्टेप 6: WhatsApp चैटबॉट फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का OTP भेजेगा

स्टेप 7: OTP की जांच करें और इसे दर्ज करें

स्टेप 8: चैटबॉट आपका COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट आपके WhatsApp पर भेजेगा और आप वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर चैटबॉट सर्वर Error दिखाता है, तो आप केवल आधिकारिक CoWIN पोर्टल पर जा सकते हैं या COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आरोग्य सेतु इंस्टॉल कर सकते हैं।