Move to Jagran APP

WhatsApp पर सेव करना चाहते हैं जरूरी मैसेज, ये फीचर करेगा आपकी मदद; ऐसे करें इस्तेमाल

अक्सर WhatsApp पर हमें कुछ जरूरी मैसेज भी मिलते हैं और हमें लगता है कि इन मैसेज को सेव करके रखना चाहिए| WhatsApp में एक आसान फीचर है जो आपकी इस जरूरत को पूरा कर सकता है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Starred मैसेज नामक एक सुविधा के साथ आता है

By Mohini KediaEdited By: Updated: Wed, 10 Nov 2021 03:47 PM (IST)
Hero Image
ये Whatsapp की ऑफिशियल फाइल फोटो है|
नई दिल्ली, टेक डेस्क| अक्सर WhatsApp पर हमें कुछ जरूरी मैसेज भी मिलते हैं और हमें लगता है कि इन मैसेज को सेव करके रखना चाहिए| WhatsApp में एक आसान फीचर है, जो आपकी इस जरूरत को पूरा कर सकता है। फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म "Starred" मैसेज नामक एक सुविधा के साथ आता है जो मूल रूप से जरूरी मैसेज को मार्क करने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर इन मार्क मैसेज को कैसे देखा जाता है? आइए यहां जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका

WhatsApp पर आए जरूरी मैसेज को ऐसे करें Starred

किसी मैसेज को सेव करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp पर चैट ओपन करना होगा। उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस (होल्ड डाउन) करें। आपको स्क्रीन के टॉप पर एक स्टार आइकन दिखाई देगा। व्हाट्सएप पर जरूरी मैसेज को सेव करने के लिए स्टार आइकन पर टैप करें।

Starred मैसेज को कैसे करें एक्सेस

स्टेप 1: अपने WhatsApp होम पेज के ऊपरी दाएं कोने में दिखाए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें

स्टेप 2: starred messages पर जाएं

स्टेप 3: आपको संदेश के शीर्ष पर दिनांक के साथ प्रेषक और प्राप्तकर्ता का नाम दिखाई देगा।

स्टेप 4: मैसेज को चैट में देखने के लिए उस पर टैप करें।

स्टेप 5: यह आपको संदेश के वास्तविक स्थान पर नेविगेट करेगा जहां से इसे तारांकित किया गया था।

स्टेप 6: आप व्यक्ति या समूह के नाम के नाम पर क्लिक करके भी देख सकते हैं

स्टेप 7: नीचे 'starred messages' ऑप्शन पर जाएं

स्टेप 8: वहां आपको starred messages की एक लिस्ट दिखाई देगी, जहां आप अपने जरूरी सेव किए मैसेज देख सकते हैं

अगर आप किसी मैसेज से स्टार मार्क हटाना चाहते हैं, तो starred messages ऑप्शन पर जाएं और उस मैसेज पर लंबे समय तक दबाएं। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में आपको स्टार को हटाने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर टैप करके आप मैसेज को अनस्टार कर सकते हैं। आप चाहें तो चैट हिस्ट्री को पूरी तरह से Email कर सकते हैं।

ईमेल चैट हिस्ट्री

उस यूजर्स की चैट ओपन करें जिसे आप Email करना चाहते हैं।

ऊपरी दाएं कोने में तीन बिंदु दिखाई देंगे।

इनमें से More पर क्लिक करें।

अब एक्सपोर्ट चैट पर जाएं।

आप ईमेल, ब्लूटूथ और दूसरे इंस्टॉल किए गए मैसेजिंग और शेयरिंग ऐप के माध्यम से चैट एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

ईमेल के माध्यम से निर्यात करने के लिए ईमेल ऑप्शन चुनें। ईमेल एड्रेस दर्ज करके सेंड करें।