भारत में लॉन्च हुए Lenovo के 4 नए लैपटॉप, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगा बेहतर परफॉर्मेंस, यहां जानें कीमत और फीचर्स
जाना माना लैपटॉप ब्रांड लेनोवो अपने कस्टमर्स के लिए लैपटॉप की नई सीरीज लाया है। इस सीरीज में 4 डिवाइस शामिल है। इस नोटबुक सीरीज में आपको बड़े डिस्प्ले के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस मिलती है। चारों मॉडल में आपको इंटेल के 14 जेन प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत 60000 रुपये से कम है। आइय़े इसके बारे में जानते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo भारत में अपने कस्टमर्स के लिए चार नए लैपटॉप को लॉन्च किया है। हम Lenovo LOQ सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसमें 4 वेरिएंट शामिल किए गए है।
3 डिवाइस में आपको इंटेल का 14वीं पीढ़ी का प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इस सीरीज में 15.6 इंच का एलसीडी पैनल है, जो FHD रिज़ॉल्यूशन, 165Hz तक की रिफ्रेश रेट देता है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को आप 60000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Lenovo LOQ सीरीज
जैसा कि हम बता चुके है कि इस सीरीज में आपको चार वेरिएंट मिलते हैं । इनके मॉडल नंबर-83FQ0009IN, 83DV007FIN, 83DV007JIN और 83DV007HIN हैं।इसमें से एक मॉडल यानी 83FQ0009IN वेरिएंट में इंटेल के आर्क A530M ग्राफिक्स की सुविधा मिलती है और यह पहला ऐसा लैपटॉप है।
LOQ लैपटॉप की कीमत
बता दें कि इस सीरीज की कीमत 59,990 रुपये तय की गई है, जिसे केवल लूना ग्रे शेड में खरीदा जा सकता है।अगर आप इस डिवाइस को खरीदना चाहते हैं तो आप लैपटॉप लेनोवो इंडिया की वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर इसे पा सकते हैं।यह भी पढ़ें- 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुए Samsung के दो डिवाइस, मिलेगा बेहतर रियर कैमरा और बड़ा डिस्प्ले ,यहा जानें जरुरी डिटेल