Facebook और Instagram से Meta ने हटाए 3 करोड़ से अधिक खराब कंटेंट, यूजर्स की लिए सुरक्षा के जरूरी है ये कदम
मेटा ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और इनकी शिकायतों के तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम से लगभग 3.4 करोड़ खराब कंटेंट को हटा दिया है। आइये जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है और आखिर ये कदम क्यों उठाया गया है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 03 Feb 2023 05:37 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी मेटा ने बताया कि उसने दिसंबर के महीने में भारत में 3.4 करोड़ से अधिक खराब कंटेंट को दोनों प्लेटफार्म से हटा दिया। इनमें से 2.25 करोड़ से अधिक कंटेंट फेसबुक पर हैं और 1.2 करोड़ से अधिक कंटेंट इंस्टाग्राम से संबंध रखते हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फेसबुक के लिए आईं 764 शिकायतें
नई रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक को 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच भारतीय शिकायत सिस्टम के माध्यम से 764 रिपोर्ट प्राप्त हुईं। कंपनी ने कहा कि उसने 345 मामलों में यूजर्स को उनके मुद्दों को हल करने के लिए टूल दिएं। भारतीय शिकायत तंत्र में विशिष्ट उल्लंघनों के लिए कंटेंट की रिपोर्ट करने के लिए पूर्व-स्थापित चैनल शामिल हैं, जहां वे अपना डेटा डाउनलोड कर सकते हैं या खाता हैक किए गए मुद्दों को हल करने के तरीके खोज सकते हैं।
बता दें कि शेष 419 रिपोर्ट्स में से जहां विशेष समीक्षा की जरूरत थी, कंपनी ने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट की समीक्षा की। मेटा ने कहा कि हमने कुल 205 रिपोर्ट्स पर कार्रवाई की। शेष 214 रिपोर्टों की समीक्षा की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।