Move to Jagran APP

Android यूजर्स को मिली सौगात, Microsoft ने लॉन्च किया Copilot AI ऐप, मिलेंगे ChatGPT जैसे फीचर्स

पिछले कुछ महीनों में Ai काफी चलन में है जिसके चलते कंपनियां लगातार अपने कस्टमर्स के लिए नए अपडेट लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Microsoft ने एंड्रॉइड कस्टमर्स के लिए नया Copilot AI ऐप लेकर आया है। बता दें कि इसमें आपको ChatGPT जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइये इस नए ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:00 PM (IST)
Hero Image
Microsoft ने android यूजर्स के लिए लॉन्च किया Copilot AI ऐप, यहां जानें डिटेल
 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2023 Ai के लिए बहुत ही खास साल रहा है, क्योंकि बहुत सी कंपनियों ने अपने कस्टमर्स के लिए चैटबॉट पेश किए है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Microsoft ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया Copilot AI ऐप लॉन्च किया है।

बता दें कि Microsoft Copilot OpenAI के GPT-4 और DALL-E 3 द्वारा संचालित है। जिसका इस्तेमाल आप अबतक केवल वेब या बिंग ऐप में ही कर सकते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले अपनी जेनेरिक एआई-आधारित सेवा, कोपायलट को पेश किया है।

मिलेंगे खास फीचर्स

  • अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसे Google Play Store पर जाकर इस डेडिकेटेड Copilot ऐप को तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ये ऐप भी वेब वर्जन की तरह ही काम करता है, जिसमें आप आसानी से अपने प्रश्नों के उत्तर पा सकते हैं।
  • इसके अलावा ये आपके बताए टेक्स्ट के आधार पर इमेज भी जनरेट कर सकता है। इसके अलावा आप प्रूफरीडिंग, डाइट प्लान, ट्रैवल प्लान और हाई क्वालिटी इमेज तैयार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Microsoft ने शुरू किया को-पायलट फीचर, MS Office में उपयोग कर सकेंगे GPT-4 तकनीक

इन बातों का रखें ध्यान

  • जैसा कि हम बता चुके है कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने बिंग चैट को कोपायलट के नाम से रीब्रांड किया है, जिसके एक महीने बाद ही कंपनी ने इस ऐप को लॉन्च किया है। मगर आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
  • इसके लिए आपके पास Microsoft अकाउंट होना जरूरी नहीं है।
  • बिना अकाउंट के भी आप ऐप की सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं, अगर आप सिंबल से पिक्चर बनाते हैं या बड़े सवाल पूछते है , तो आपको Microsoft अकाउंट से साइन इन करना होगा
यह भी पढ़ें - BGMI को टक्कर देगा भारतीय कंपनी Indus का रॉयल बैटल गेम, जानिए कैसे बन सकते हैं हिस्सा