Move to Jagran APP

व्हाट्सएप लेकर आने वाला है नया फीचर, वॉयस से वीडियो कॉल्स में कर पाएंगे स्विच

व्हाट्सएप एक बार फिर नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है इसकी मदद से आप तुरंत वीडियो कॉल्स में स्विच कर पाएंगे

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Mon, 20 Nov 2017 11:28 AM (IST)
Hero Image
व्हाट्सएप लेकर आने वाला है नया फीचर, वॉयस से वीडियो कॉल्स में कर पाएंगे स्विच

नई दिल्ली(जेएनएन)। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के तहत यूजर्स वॉयस से वीडियो कॉल्स में तुरंत स्विच कर पाएंगे। प्रक्रिया में चल रहे बीटा वर्जन के बारे में बताने वाली पॉपुलर वेबसाइट Webetainfo के अनुसार व्हाट्सएप एक नए बटन का निर्माण कर रहा है। इस बटन से यूजर्स चल रही वॉयस कॉल्स को बिना काटे तुरंत वॉयस से वीडियो कॉल्स में स्विच कर पाएंगे।

यह फीचर एंड्रायड 2.17.163 व्हाट्सएप बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा। इस खबर की पुष्टि 16 नवम्बर को ट्वीट के जरिए की गई। हालांकि, रिसीवर आने वाली वीडियो कॉल को रिजेक्ट भी कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार- व्हाट्सएप ऐसे फीचर को भी टेस्ट कर रहा है जिससे किसी भी वीडियो को सीधा म्यूट किया जा सकेगा। इसी के साथ व्हाट्सएप ने लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन में ग्रुप वॉयस कॉल्स का फीचर लाने की भी पुष्टि की है।

इससे पहले व्हाट्सएप आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज फोन यूजर्स के लिए रिकॉल फीचर लेकर आया है। यह फीचर GIF, टेक्स्ट इमेजेज, वॉयस मैसेजेज, लोकेशन, कॉन्टैक्ट कार्ड्स, स्टेटस अपडेट्स आदि के साथ कार्य करेगा।

डिलीट फॉर एवरीवन किस तरह करता है काम?

यह फीचर जीमेल के Undo फीचर की ही तरह काम करता है। ये जान लेना भी जरुरी है की की इस फीचर को इस्तेमाल करने की समय सीमा भी निश्चित की गई है। यूजर्स सेंड करने के 7 मिनट के अंदर ही मैसेज रिकॉल कर पाएंगे। इसके बाद यूजर इसे रिकॉल नहीं कर पाएंगे। इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

आइफोन X की ऑनलाइन सेल आज रात 8 बजे से एक बार फिर होगी शुरू

स्मार्टफोन्स समेत होम अप्लायंसेस पर मिल रहा है 12000 रुपये से ज्यादा का ऑफर

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के वार्षिक प्लान्स में से कौन-सा प्लान बेहतर और सस्ता