इस ऐप से बिजली बिल का भुगतान करने पर मिल रहा बड़ा कैशबैक, ऐसे उठाएं लाभ
इस साझेदारी का उद्देश्य कैश और चेक से पेमेंट करने वाले यूजर्स को डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 06 Sep 2018 07:34 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पेमेंट ऐप फोनपे ने BSES राजधानी पावर लिमिटेड और BSES यमुना पावर लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। इसके तहत यूजर्स को बिजली बिल का भुगतान करने पर 174 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इस साझेदारी का उद्देश्य कैश और चेक से पेमेंट करने वाले यूजर्स को डिजिटल भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है।
कैसे उठाएं कैशबैक का फायदा:
- आपको बता दें कि यह ऑफर केवल सितंबर महीने के लिए मान्य है।
- इसके लिए यूजर्स को अपने फोन में फोनपे ऐप डाउनलोड करनी होगी।
- इसके बाद ऐप को ओपन कर होम पेज पर जाएं और बिजली के आइकन पर क्लिक करें।
- अब आपको बिजली प्रोवाइडर्स की एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपको BSES राजधानी पावर लिमिटेड और BSES यमुना पावर लिमिटेड में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना अकाउंट की जानकारी दर्ज करनी होगी। अब आपका बिल स्क्रीन पर आ जाएगा।
- इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम भुगतान राशि 300 रुपये है। बिल का भुगतान करने के लिए फोनपे का चुनाव करें और पेमेंट कर दें।