Move to Jagran APP

PM Modi WhatsApp Channel: पीएम मोदी का वॉट्सऐप चैनल हुआ लाइव, तीन स्टेप में जुड़े; पढ़ें डिटेल्स

PM Modi WhatsApp Channel कुछ लोकप्रिय हस्तियों ने वाट्सऐप पर अपना चैनल लॉन्च किया है जिसमें अक्षय कुमार कैटरीना कैफ भारतीय क्रिकेट टीम आदि शामिल हैं। PM Modi अपने नए वाट्सऐप चैनल पर नए संसद भवन की एक तस्वीर शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कि आप वाट्सऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल से कैसे जुड़ सकते हैं।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 19 Sep 2023 06:36 PM (IST)
Hero Image
आप वाट्सऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल से कैसे जुड़ सकते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाट्सऐप चैनल्स से जुड़े, जो मैसेजिंग एप्लिकेशन वाट्सऐप द्वारा पेश किया जाने वाला फीचर है। यह खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर की है जिसमें पीएम मोदी के वाट्सऐप चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।

यह फीचर यूजर्स को एक तरफ़ा चैनल शुरू करने और एक साथ बड़ी संख्या में ग्राहकों से जुड़ने की अनुमति देती है। उन्होंने अपने नए वाट्सऐप चैनल पर नए संसद भवन की एक तस्वीर शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कि आप वाट्सऐप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चैनल से कैसे जुड़ सकते हैं।

पीएम मोदी से वाट्सऐप पर जुड़ने का मौका

कुछ लोकप्रिय हस्तियों ने वाट्सऐप पर अपना चैनल लॉन्च किया है जिसमें अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, भारतीय क्रिकेट टीम आदि शामिल हैं। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहते हैं, खासकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर और उनके वाट्सऐप चैनलों से जुड़ने से संकेत मिलता है कि बीजेपी अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले लोगों से जुड़े रहने के लिए सभी उपलब्ध प्लेटफार्मों का इस्तेमाल करेगी। बता दें, चैनल आपकी चैट से अलग होते हैं, और जिसे आप फ़ॉलो करना चुनते हैं वह अन्य फ़ॉलोअर्स को दिखाई नहीं देता है।

ये भी पढ़ें: OnePlus के इन डिवाइस को मिलेगा Android 14 अपडेट, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

ऐसे जॉइन करें पीएम मोदी का वाट्सऐप चैनल

  • पीएम मोदी के वाट्सऐप चैनल को फॉलो करने में रुचि रखने वालों को बस इस लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर उन्हें एक चैट जैसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा, ऊपर दाईं ओर, आपके पास 'फ़ॉलो' करने का विकल्प होगा।
  • वाट्सऐप चैनल्स फीचर सभी सपोर्टेड iOS डिवाइसों पर उपलब्ध है लेकिन यह फीचर अभी भी सभी एंड्रॉइड डिवाइसों पर नहीं आया है।
  • कुछ सैमसंग फोन के पास चैनल्स तक पहुंच है लेकिन बाकी को अभी तक यह नहीं मिला है।
  • आप अपने वाट्सऐप एप्लिकेशन को Google Play Store या Apple App Store के माध्यम से अपडेट रखें।