पीएम मोदी के NaMo ऐप पर अब मिलेंगे टी-शर्ट्स, क्लीन गंगा फंड के लिए जमा होंगे पैसे
भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के मुताबिक इस ऐप पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स से क्लिन गंगा फंड के लिए पैसे इकठ्ठा किए जाएंगे
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 25 Sep 2018 11:56 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। पीएम मोदी के ऑफिशियल NaMo ऐप पर अब कपड़े, मग, टी-शर्ट, कैप्स, पेन आदि भी खरीद सकते हैं। इस ऐप को एंड्रॉइड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से और iOS (आइफोन) यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इन दोनों की स्टोर पर करीब 1 करोड़ यूजर्स इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के मुताबिक इस ऐप पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स से क्लिन गंगा फंड के लिए पैसे इकठ्ठा किए जाएंगे। इसके अलावा कोई भी यूजर वॉलन्टियर करने के लिए इस ऐप में डिजिटल वॉलन्टियरिंग के जरिए ऑन ग्राउंड टास्क भी परफार्म कर सकते हैं।
इस ऐप पर मिलने वाले प्रोडक्ट्स दिल्ली स्थित कंपनी फिरकी होलसेल प्राइवेट लिमिटेड के फ्लाइकार्ट के द्वारा बेचा जाएगा। फ्लाइकार्ट का नाम देश के लोकप्रिय ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के काफी मिलता-जुलता है। इस ऐप पर मिलने वाले टी-शर्ट की कीमत 199 रुपये से शुरू होती है। वहीं, यहां मिलने वाले मग की कीमत 150 रुपये है। यहां मिलने वाले टी-शर्ट पर नमो अगेन, युवा शक्ति और इंडिया MODIfied जैसे स्लोगन लिखे होंगे।
इस ऐप के जरिए मिलने वाले प्रोडक्ट्स को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा जा सकता है। पीएम मोदी की लोकप्रियता देखते हुए इन प्रोडक्ट्स को नमो ऐप के जरिए बेचा जा रहा है। नमो ऐप में न्यू इंडिया कनेक्ट, डिजिटल वालंटियिरिंग, माइ नेटवर्क, मर्चेंडाइज जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं। इसके बारे में बीजेपी की ओर से देर रात सोशल मीडिया पर अपडेट की जानकारी दी गई है। भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इसे ट्वीट किया गया, जिसे बाद में खुद पीएम मोदी ने रिट्वीट किया है। यह भी पढ़ें: