Telegram ने एक साथ लॉन्च किए 9 नए फीचर्स, बदल जाएगा यूजर्स का मैसेजिंग एक्सपीरियंस
मैसेजिंग ऐप Telegram ने आज अपने यूजर्स के लिए 9 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। ये फीचर्स प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मददगार होंगे। इसमें Auto Delete All Chats Ultimate Privacy Aggressive Anti-Spam जैसे फीचर्स शामिल है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 07:20 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप के प्रतिद्वदी कहा जाने वाले मैसेजिंग ऐप ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए एक साथ कई फीचर्स लॉन्च किए है। इसमें से कुछ फीचर्स ऐसे है, जो इस प्लेटफॉर्म को वॉट्सऐप से बेहतर बना देंगे। इनमें बिना सिम कार्ड के साइन इन करना, Auto Delete All Chats, Ultimate Privacy, Aggressive Anti-Spam जैसे फीचर्स है, जो यूजर्स की प्राइवेसी को एक अलग स्तर पर ले जाते हैं। आइये इन फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
Sign up without a SIM card
टेलीग्राम सुरक्षा के लहजे से काफी सही ऐप है, क्योंकि इसमें यूजर्स के पास अपने फोन नंबर छिपाने का विकल्प होता है। नए अपडेट के साथ अब इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को बिना सिम कार्ड के लॉग इन करने का विकल्प भी दे रहा है। कंपनी ने बताया कि आप बिना सिम कार्ड के भी टेलीग्राम अकाउंट बना सकते है और फ्रैगमेंट प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले ब्लॉकचेन-पावर्ड अननेम्ड नंबरों का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
Auto-Delete All Chats
अब आप सभी नई चैट में मैसेज को ऑटोमेटिकली हटाने के लिए ग्लोबल ऑटो-डिलीट टाइमर सेट कर सकते हैं। इससे आपके मौजूदा चैट प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन आप नए मेनू से आसानी से अपनी ऑटो-डिलीट सेटिंग में जाकर अइसे सेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको सेटिंग > प्राइवेसी और सिक्योरिटी > ऑटो-डिलीट- मैसेज पर जाना होगा। इसके बाद टाइमर ऑटोमेटिकली आपकी सभी नई चैट पर लागू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- सावधान! 6 लाख भारतीयों का डाटा हुआ चोरी, कहीं आप भी तो नहीं है इन लोगों में शामिल