अब WhatsApp की मदद से कर सकेंगे ऑनलाइन BUS टिकट बुक, इन आसान स्टेप को करना होगा फॉलो
Bus Ticket Through WhatsApp दिल्ली सरकार बस यात्रियों के लिए संपूर्ण यात्रा अनुभव को डिजिटल बनाने की प्लानिंग कर रही है। शहर का परिवहन विभाग DTC और क्लस्टर बसों दोनों के लिए वॉट्सऐप विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा देने वाली है। अब यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े हुए बिना तुरंत बस टिकट बुक कर सकेंगे।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 11 Dec 2023 05:00 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप दिल्ली में रहते हैं और बस से ट्रैवेल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप बहुत जल्द WhatsApp की मदद से बस टिकट बुक कर सकेंगे। दिल्ली सरकार बस यात्रियों के लिए संपूर्ण यात्रा अनुभव को डिजिटल बनाने की प्लानिंग कर रही है।
शहर का परिवहन विभाग DTC और क्लस्टर बसों दोनों के लिए वॉट्सऐप विकल्प के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा देने वाली है। अब यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े हुए बिना तुरंत बस टिकट बुक कर सकेंगे।
वॉट्सऐप पर बस टिकट कैसे खरीदें
एक बार सेवा लाइव हो जाने पर, यात्री चैट विंडो के माध्यम से वॉट्सऐप पर चैट और कनेक्ट करने की सुविधा के साथ बस टिकट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।ये भी पढ़ें: इस App के बिना बेकार है Smartphone, दिनभर में कई बार करते हैं आप इस्तेमाल
वॉट्सऐप पर बस टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को इन स्टेप को फॉलो करना होगा:
- वॉट्सऐप पर +91 9650855800 पर 'Hi' टेक्स्ट के साथ एक मैसेज भेजें।
- इसके बाद चैटबॉट बस मार्गों, किराए और अन्य जानकारी के बारे में डिटेल भरना होगा।
- इसके बाद यात्री अपनी पसंदीदा बस का चयन कर सकते हैं और भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
- टिकट सेवा UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और अन्य उपलब्ध तरीकों के माध्यम से भुगतान सपोर्ट करती है।
- आप पेमेंट करके अपने टिकट को बुक कर सकते हैं।
मेट्रो टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें
- अपने फोन में +91 9650855800 नंबर सेव करें।
- वॉट्सऐप खोलें और नंबर पर एक मैसेज भेजें।
- चैट विंडो में "Hi" टाइप करें।
- अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
- "बुक टिकट" ऑप्शन चुनें।