WhatsApp नहीं कर रहा काम तो आजमाएं ये 5 ऐप, नहीं होगी कोई परेशानी
अगर आप वाट्सऐप आउटेज से परेशान हैं तो आपके लिए हम 5 ऐसे अल्टरनेटिव सोशल मीडिया ऐप लाये हैं जिनको आप WhatsApp की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सिग्नल मैसेंजर टेलीग्राम फेसबुक मैसेंजर आई-मैसेज और लाइन शामिल हैं। (जागरण फोटो)
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 10 Mar 2023 02:47 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप की सेवाएं जब-तब बाधित हो जाती हैं। ऐसे में लोखों लोगों को परेशानी होती है। यूजर्स मैसेज भेजने या रिसीव करने में सक्षम नहीं हो पाते। इन दिनों ये अक्सर हो रहा है।
अगर आप इस आउटेज से परेशान हैं और आप सोच रहे हैं कि आपको कौन सा सोशल मीडिया ऐप इस्तेमाल करना है तो आपके काम को हमने आसान कर दिया है। आप अपने फोन में इन 5 सोशल मीडिया ऐप को इनस्टॉल कर सकते हैं।
1. Signal Messenger
सिग्नल मैसेंजर को वॉट्सऐप के टॉप विकल्पों में से एक माना जा सकता है और यह अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी क्रेडेंशियल्स के कारण एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप के रूप में उभरा है। अगर आप अपनी चैट की प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।2.Telegram Messenger
सिग्नल के साथ टेलीग्राम और बढ़ती लोकप्रियता वाला एक और मैसेजिंग ऐप है। इसका खास फीचर चैट प्राइवेसी है, क्योंकि यह प्राइवेट चैट पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है, जिससे वे सुरक्षित हो जाते हैं। टेलीग्राम आपको कई ओपन ग्रुप में शामिल होने की अनुमति देता है।
3. Facebook Messenger
आप Instagram या Facebook Messenger का इस्तेमाल कर रहे होंगे, जो कि मेटा के दूसरे प्रोडक्ट हैं। फेसबुक मैसेंजर एक और विकल्प है, जिसे अब वाट्सऐप के बजाय इस्तेमाल किया जा सकता है। फेसबुक ने यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने चैट के स्पेशल हिस्सों में ग्राफिक रिएक्शन और यहां तक कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर को भी ऐड किया है।