Top AI Apps: प्रोफेशनल काम को आसान बना देगा एआई, इन 5 ऐप्स को आज ही करें ट्राई
आज के समय में एआई का इस्तेमाल हर दूसरे काम में हो रहा है। आपको इंग्लिश सीखनी हो या किचन टिप्स चाहिए हों एआई की मदद ले सकते हैं। एआई की मदद स्मार्टफोन में ऐप्स के जरिए भी ली जा सकती है। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर के लिए एआई की खूबियों से लैस हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में एआई का इस्तेमाल हर दूसरे काम में हो रहा है। आपको इंग्लिश सीखनी हो या किचन टिप्स चाहिए हों, एआई की मदद ले सकते हैं।
एआई की मदद स्मार्टफोन में ऐप्स के जरिए भी ली जा सकती है। प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं, जो यूजर के लिए एआई की खूबियों से लैस हैं। इस आर्टिकल में आपको पांच ऐसे ऐप्स की बारे में बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं।
LUMA AI
फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के शौकीन हैं तो LUMA AI आपके लिए काम का साबित होगा। इस ऐप के साथ एआई की खूबियों के साथ फोटो औऱ वीडियो को प्रोफेशनल- क्वालिटी जैसा बनाया जा सकता है।डायनैमिक विजुअल के लिए इस ऐप में 3D इफैक्ट्स की सुविधा भी मौजूद है। ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Freeletics: Fitness Workouts
Freeletics: Fitness Workouts एक फिटनेस ऐप है। इस ऐप के साथ आपको एआई के साथ पर्सनलाइज्ड वर्कआउट प्लान मिलता है। इस ऐप के साथ आप अपने हेल्थ ऑबजेक्टिव को आसानी से अचीव कर सकेंगे।