Truecaller में हुआ बड़ा बदलाव, अब आपकी प्रोफाइल देखने वाले का नाम बताएगा एप
Truecaller के Who Viewed Your Profile फीचर के जरिए यूजर्स पता लगा सकेंगे कि उनकी प्रोफाइल को किसने देखा है।
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Truecaller ने अपने इंटरफेस में फिर से बदलाव किया है। Truecaller एक लोकप्रिय कॉलर आईडी एप है। एप की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके 10 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। यानी 10 करोड़ यूजर्स इस एप का रोज इस्तेमाल करते हैं। कॉलर आईडी वाले इस एप में Dialer, Messages और Contacts जैसे शॉर्टकट्स दिए हुए हैं। एप का प्रो सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको कई खास फीचर्स मिलते हैं। इसी कड़ी में में Truecaller ने Who Viewed Your Profile फीचर को दोबारा से यूजर्स के सामने पेश किया है। इस फीचर के जरिए आप पता लगा सकेंगे कि आपकी प्रोफाइल को किसने देखा है। हालांकि इसके लिए आपको एप का प्रो सब्सक्रिप्शन लेना होगा। Truecaller का यह फीचर Linkedin से मिलता जुलता है। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया है कि यूजर्स अब जान पाएंगे कि उनकी प्रोफाइल को किसने चेक किया है।
क्या होगा खास- इस फीचर का इस्तेमाल प्रो सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स ही कर सकेंगे।
- यह फंक्शन तभी काम करेगा जब कोई व्यक्ति आपके प्रोफाइल पर टैप करेगा। अगर कोई आपका नाम सर्च के जरिए देखता है तो यह फंक्शन काम नहीं करेगा।