Twitter Blue के लिए देने होंगे कम पैसे! कंपनी का ये प्लान आपके लिए कितना होगा किफायती
पिछले महीने ट्विटर ने Twitter Blue को रिलॉन्च किया था और इसकी कीमतों की भी जानकारी दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसकी कीमतों में कमी आ सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो )
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 19 Jan 2023 02:18 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते कुछ महीनों से ट्विटर काफी चर्चा में रहा है। कभी- कभी इसका कारण कंपनी के CEO एलन मस्क, आउटेज और नए अपडेट हो सकता है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं, ट्विटर के Blue टिक फीचर की, जिसे पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है। लेकिन अब ट्विटर ने इसके लिए एक वार्षिक प्लान पेश कर दिया है। ये प्लान आपको पैसे बचाने में मदद मिलती है।
कम हुई ट्विटर ब्लू की कीमत
ट्विटर ने अब अपनी ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा पर एक सालाना छूट उपलब्ध कराई है, जिसकी जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है। यूजर अब 84 डॉलर प्रति वर्ष (7 डॉलर प्रति माह) पर ब्लू की सदस्यता ले सकते हैं और मासिक सदस्यता पर 1 डॉलर बचा सकते हैं, जिसकी कीमत $8 प्रति माह है।
यह भी पढ़ें- देखना चाहते हैं 26 जनवरी की परेड तो ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट, उठा सकेंगे शानदार कार्यक्रम का आनंद
इन देशों में मिल रही सेवा
बता देंकि कंपनी का सालाना प्लान यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान सहित अन्य देशों में भी उपलब्ध है। पहले ट्विटर यूजर्स के पास केवल वेब के माध्यम से 8 डॉलर प्रति माह या iOS के माध्यम से 11 डॉलर प्रति माह के लिए ब्लू की सदस्यता लेने का विकल्प था, जिसमें Apple का 30% शुल्क भी शामिल था। भले ही एंड्रॉयड ऐप से ट्विटर ब्लू को गायब कर दिया गया हो, लेकिन Android और iOS यूजर अभी भी वेब के माध्यम से साइन अप कर सकते हैं, जिससे उन्हें 3 डॉलर की बचत होगी।