ट्विटर ने यूजर्स को दी नई सुविधा, अब सस्पेंड अकाउंट को रिस्टोर करवाने के लिए कर सकते हैं अपील
ट्विटर ने अपने यूजर्स को नई सुविधा दी है जिसके माध्यम से अब लोग अपने सस्पेंडेड अकाउंट को दोबारा से आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं। इसके लिए ट्विटर ने एक लिंक भी जारी किया जहां अपील कर के अकाउंट को रिस्टोर किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 02 Feb 2023 09:01 AM (IST)
नई दिल्ली,ऑनलाइन डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद से बहुत-से बदलाव नजर आए हैं। ट्विटर पर आए दिनों न जाने कितने अकाउंट सस्पेंड हो जाते थे। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने के लिए जाना जाता है। लेकिन अकाउंट सस्पेंड होने के बाद लोगों के पास दोबारा से अकाउंट को रिस्टोर करने का बहुत ही कम मौका होता है।
सस्पेंडेड अकाउंट को रिस्टोर करना अब होगा आसान
ट्विटर ने अपने नियमों में कई बदलाव किेए हैं, जिसके तहत अब यूजर्स आसानी से अपना सस्पेंडेड अकाउंट दोबारा से रिस्टोर करने के लिए अपील कर सकते हैं। ट्विटर ने आज से ही अपने यूजर्स के लिए इस सुविधा को बहाल कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम आज से सस्पेंडेड अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए अपने नए मानदंडों के तहत इस सुविधा को बहाल कर रहें हैं।
इस लिंक के जरिए यूजर्स रिस्टोर कर सकते हैं अकाउंट
ट्विटर के सभी यूजर्स आज से अपने सस्पेंडेड अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। ट्विटर ने अकाउंट रिस्टोर करने के लिए यह https://help.twitter.com/forms/account-access/appeals/ जारी किया है। जहां सभी यूजर्स सस्पेंडेड अकाउंट को रिस्टोर करने के लिए इस लिंक के जरिए अपील कर सकते हैं।Starting today, anyone can request that we review a suspended account for reinstatement under our new criteria. You can submit an appeal here: https://t.co/av9ppXW9of https://t.co/rgvflHgy15
— Twitter Safety (@TwitterSafety) February 1, 2023
ट्विटर ने पहले भी दी जानकारी
ट्विटर ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था कि जैसा कि हमने पहले बताया था, हम सक्रिय रूप से पूर्व में निलंबित खातों को बहाल कर रहे हैं। 1 फरवरी से कोई भी खाता निलंबन रद्द की अपील कर सकता है। अकाउंट बहाली के लिए हमारे नए मानदंडों के तहत मूल्यांकन किया जाएगा।
यह भी पढ़े- Fact Check: बिहार के पूर्णिया में पाकिस्तानी झंडा नहीं, इस्लामी झंडा फहरा रहा था
इन नियमों का उल्लंघन करने पर सस्पेंड होगा अकाउंट
ट्विटर के नियमों में बदलाव के तहत अब ट्विटर अकाउंट तभी सस्पेंड होगा, जब बार-बार ट्विटर के नियमों और पॉलिसी का उल्लंघन होगा। यूजर द्वारा किसी खास वर्ग के प्रति हिंसा को बढ़ावा देना, किसी को धमकाना, गैरकानूनी कंटेंट शेयर करना आदि कारणों से अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
यह भी पढ़े- Galaxy Unpacked 2023: सैमसंग ने लॉन्च की अपनी नई Samsung galaxy S23 स्मार्टफोन सीरीज