Move to Jagran APP

Twitter की मदद से अब क्रिएटर्स डॉलर में छाप सकेंगे पैसा, कंपनी ने पेश किया एड रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम

Twitter Ad Revenue Sharing रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए क्रिएटर्स को या तो ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी या वेरिफाइएड संगठनों के रूप में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। ट्विटर से कमाई करने के लिए क्रिएटर की ओर से पिछले 3 महीने में की गई हर पोस्ट पर कम से कम 50 लाख इम्प्रेशन होने चाहिए। (फाइल फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 14 Jul 2023 05:38 PM (IST)
Hero Image
Twitter has launched its ad-revenue-sharing program for creators, and eligible Blue subscribers
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप Twitter का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। Twitter वेरिफाइड क्रिएटर्स के लिए ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम लेकर आया है। बता दें, लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की इस फीचर का फायदा केवल वे क्रिएटर्स ही उठा पाएंगे, जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया है।

ट्विटर अब क्रिएटर्स को उनके पोस्ट के रिप्लाई में दिखाए गए एडवर्टाइजमेंट से आए ऐड रेवेन्यू का शेयर देगा। आप कितना पैसा कमा सकते हैं और इसमें भाग लेने के लिए आपको क्या करना होगा। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

ट्विटर ने पेश किया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम

रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए, क्रिएटर्स को या तो ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी या वेरिफाइएड संगठनों के रूप में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा, क्रिएटर की ओर से पिछले 3 महीने में की गई हर पोस्ट पर कम से कम 50 लाख इम्प्रेशन होने चाहिए। साथ ही स्ट्राइप पेमेंट अकाउंट होना भी जरूरी है।

आवेदकों को एक कठोर ह्यूमन वेरिफिकेशन प्रोसेस को भी सफलतापूर्वक पास करना होगा। यह कदम गारंटी देता है कि केवल योग्य क्रिएटर्स जो नैतिक दिशानिर्देशों को बनाए रखते हैं और प्लेटफॉर्म के इको-सिस्टम में सकारात्मक योगदान देते हैं, वे रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।

मिलेगा दस हजार डॉलर तक रेवेन्यू

कई हाई-प्रोफ़ाइल यूजर्स ने आने वाली जमा राशि के बारे में सूचना दी है, जिसमें कुछ हज़ार से दस हज़ार डॉलर तक का दावा किया गया है। ये गिफ्ट यूजर्स के ट्वीट रिप्लाई में दिखाए गए विज्ञापनों पर आधारित हैं। मस्क के अनुसार, क्रिएटर्स के लिए भुगतान का पहला दौर $5 मिलियन होगा, और अब से फरवरी से शुरू होगा। मस्क ने पिछले महीने कहा था, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके रिप्लाई में दिखाए गए ऐड के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा।

Threads से मिल रही कड़ी टक्कर

बीते दिनों मार्क जुकरबर्ग ने एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads को पेश किया। इसे ट्विटर का विकल्प माना जा रहा है। लॉन्च होने के बाद थ्रेड्स सबसे तेजी से बढ़ने वाला ऐप बन गया क्योंकि इसके लॉन्च के पहले पांच दिनों में 100 मिलियन से अधिक यूजर्स रजिस्टर्ड हुए।

इसके अलावा, प्लेटफॉर्म ने लॉन्च होने के एक हफ्ते से पहले ही 10 करोड़ साइन-अप का आंकड़ा पार कर लिया। हो सकता है थ्रेड्स की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ट्विटर यूजर्स और क्रिएटर्स को लुभाने की कोशिश में लगा हुआ है।