Twitter Update: ट्विटर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के बाद भी देरी से मिलेगा ब्लू टिक, जानें क्या है इसकी वजह
Twitter News Update ट्विटर अपनी नई नीति के तहत मार्क बैज में बदलाव में देरी कर सकता है। कंपनी नए सब्सक्राइबर्स को ब्लू टिक देने के लिए अमेरिका में मंगलवार के मध्यावधि चुनावों के बाद तक का इंतजार करवाएगा।
By Mahen KhannaEdited By: Updated: Mon, 07 Nov 2022 06:13 AM (IST)
वाशिंगटन, आनलाइन डेस्क। ट्विटर अपनी नई नीति के तहत यूजर्स से वेरिफाइड मार्क यानी ब्लू टिक के लिए चार्ज वसूलने के बाद भी मार्क देने में देरी कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर अमेरिका में मंगलवार के मध्यावधि चुनावों के बाद तक अपनी नई नीति के तहत ग्राहकों के लिए सत्यापन चेक मार्क के रोलआउट में देरी कर रहा है। हालांकि, ट्विटर ने इसपर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
अमेरिकी मध्यावधि चुनाव तक प्रक्रिया को रोका
समाचार एजेंसी रायटर्स ने न्यूयार्क टाइम्स के हवाले से बताया कि कंपनी अमेरिकी मध्यावधि चुनाव तक इसपर कोई फैसला अभी नहीं ले रही है। बता दें कि मंगलवार को यह चुनाव तय करेंगे कि अमेरिका में रिपब्लिकन या राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में डेमोक्रेट पार्टी कांग्रेस को चलाएगी।
ब्लू टिक के लिए 8 डालर का चार्ज
गौरतलब है कि हाल ही में ट्विटर कंपनी को खरीदने के बाद एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन नीति लाने की बात कही थी। मस्क ने कहा था कि वे सत्यापन प्रक्रिया में बदलाव लाएंगे और ब्लू टिक के लिए 8 डालर यानी 600 से अधिक रुपये वसूलेंगे। मस्क का यह फैसला 44 अरब डॉलर में ट्विटर कंपनी को खरीदने के एक हफ्ते बाद आया था।