Uber इंडिया ने ग्रुप राइड फीचर किया लॉन्च, अब 3 दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं राइड
Uber India Group Rides Feature उबर इंडिया ने एक नया फीचर पेश किया है जो आपकी यात्रा को और अधिक किफायती बना देगा। नए फीचर के मुताबिक यूजर्स अपने राइड को 3 दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अब आप उबर ऐप में एक ग्रुप राइड सेट कर सकते हैं और अपने 3 दोस्तों के साथ राइड को शेयर कर सकते हैं।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Wed, 23 Aug 2023 02:16 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। उबर ऐप (Uber App) का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं। कंपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। उबर इंडिया ने एक नया फीचर पेश किया है जो आपकी यात्रा को और अधिक किफायती बना देगा।
नए फीचर के मुताबिक यूजर्स अपने राइड को 3 दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अब आप उबर ऐप में एक ग्रुप राइड सेट कर सकते हैं और अपने 3 दोस्तों के साथ राइड को शेयर कर सकते हैं।
उबर पर ग्रुप राइड कैसे बुक करें
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर अपडेटेड उबर ऐप खोलेंअब 'सर्विसेज' टैब चुनें और ग्रुप राइड पर टैप करें
ऐप फिर आपसे गंतव्य दर्ज करने के लिए कहेगाएक बार हो जाने के बाद, यह आपको संकेत देगा सवारी के लिए दोस्तों को आमंत्रित करें
फिर ग्रुप राइड डिटेल के साथ आपके चयनित संपर्कों को एक लिंक भेजा जाएगाइसके बाद, आपके दोस्तों को अपने संबंधित स्टॉप जोड़ने होंगेफिर राइड के लिए एक ड्राइवर नियुक्त किया जाएगा और राइड शुरू हो जाएगी