अब आम आदमी तक पहुंचेगी डिजिटल इंडिया की मुहिम, घर बैठे बनेगा पासपोर्ट
अब पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है, जानें
By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Wed, 27 Jun 2018 06:05 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत भारत सरकार ने एक मोबाइल एप Passport Seva एप पेश की है। इससे व्यक्ति पासपोर्ट एप्लीकेशन का प्रोसेस आसानी से कर पाएंगे। यूजर्स इस एप के जरिए अपने स्मार्टफोन से ही पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर पाएंगे। इस एप को एप्पल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
जानें कैसे इस्तेमाल करें Passport Seva एप?
- सबसे पहले आपको अपने फोन में Passport Seva एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी होगी। इसके बाद आपको अपना पासपोर्ट ऑफिस सेलेक्ट कर निजी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपने जो एड्रेस दिया है उस पर पुलिस वैरिफिकेशन होगी। सफलतापूर्वक वैरिफिकेशन होने के बाद आपका पासपोर्ट आपके पते पर पहुंच जाएगा।
Another step towards simplification of passport service to people! EAM @SushmaSwaraj and MoS @Gen_VKSingh launched Mobile Passport Application on the occasion of Passport Seva Divas. pic.twitter.com/PG5Djq3HZf
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) June 26, 2018
हज यात्रियों को मिलेगी सुविधा:
सुषमा स्वराज ने बताया, “हज तीर्थयात्रा के लिए दो चीजें जो सीधे भारतीय नागरिकों से जुड़ी थीं वो पासपोर्ट और वीजा थे। इस एप के जरिए अब भारतीयों को हज यात्रा शुरू करने में मदद मिलेगी।”
यह भी पढ़ें: