WhatsApp लॉग-इन करने का बदल गया तरीका, पक्की हुई सिक्योरिटी; साइबर अपराधी भी नहीं कर सकेंगे अकाउंट एक्सेस
WhatsApp account unlock with passkeys वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। अगर आप भी चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल कंपनी ने अकाउंट लॉग-इन करने के नए तरीके को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी दी है।यूजर्स अब अपने वॉट्सऐप अकाउंट को पासकी की मदद से लॉग-इन कर सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 10:10 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। अगर आप भी चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने अकाउंट लॉग-इन करने के नए तरीके को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी दी है।
वॉट्सऐप के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक यूजर्स अब अपने वॉट्सऐप अकाउंट को पासकी की मदद से लॉग-इन कर सकते हैं।
क्या है पासकी फीचर
दरअसल, पासकी फीचर अकाउंट को लॉग-इन करने का एक सुरक्षित तरीका है। अकाउंट लॉग-इन करने के इस तरीके में यूजर अपने फेस, फिंगर प्रिंट और पिन की मदद ले सकता है।एक बार अकाउंट लॉग-इन करने के बाद फेस, फिंगरप्रिंट और पिन की जानकारियां सेव करने के बाद इनका आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
पासकी की मदद से वॉट्सऐप अकाउंट को लॉग-इन करने में पहले के मुताबिक कम समय लगेगा। इतना ही नहीं, वॉट्सऐप यूजर के अकाउंट को यूजर के अलावा, कोई दूसरा शख्स आसानी से एक्सेस भी नहीं कर सकेगा।हाल ही में गूगल अकाउंट को भी पासवर्ड लेस बनाने की कड़ी में कंपनी ने पासकी फीचर को डिफॉल्ट रूप से लाने का एलान किया था।
ये भी पढ़ेंः मुश्किल पासवर्ड एंटर करने का झंझट हुआ खत्म, चेहरे से पहचान लेगा फोन; सेकेंडों में साइन-इन होगा Google अकाउंट
वॉट्सऐप के इन यूजर्स के लिए पेश हुआ फीचर
बता दें, वॉट्सऐप ने अकाउंट लॉग-इन करने के इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया है। वॉट्सऐप के दूसरे यूजर्स के लिए आने वाले दिनों में नए फीचर को लेकर एलान हो सकता है।Android users can easily and securely log back in with passkeys 🔑 only your face, finger print, or pin unlocks your WhatsApp account pic.twitter.com/In3OaWKqhy
— WhatsApp (@WhatsApp) October 16, 2023