फर्जी खातों पर रोक लगाने की कवायद, WhatsApp ने जनवरी में बैन किए 29 लाख से अधिक अकाउंट
मेटा ने फर्जी खातों की रोकथाम के क्रम में जनवरी में 29 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें से बहुत से खाते ऐसे हैं जो बिना किसी वेरिफिकेशन और ऑथेंटिकेशन के चलाए जा रहे थे।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Wed, 01 Mar 2023 06:28 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp ने कहा है कि जनवरी में भारत में 29 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आंकड़ा पिछले साल दिसंबर में बंद किए गए 36.77 लाख खातों से काफी कम है। कंपनी ने यह कदम आईटी एक्ट 2021 के अनुपालन में उठाया है।
कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा है कि 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 2,918,000 वॉट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगाया गया। इनमें से 1,038,000 खातों को एहतियातन बैन किया गया है।
क्यों बैन हुए खाते
देश में वॉट्सऐप के 500 मिलियन उपयोगकर्ता हैं। मेटा के प्रवक्ता ने कहा है कि फेक अकाउंट्स के खिलाफ जनवरी में 1,461 शिकायतें प्राप्त हुईं। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमने इस मंच को किसी भी तरह के गलत प्रयोजन और दुर्व्यवहार से बचाने के लिए खुद निवारक कार्रवाई की।
इस बीच, भारतीय सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा की जाने वाली शिकायतों के मद्देनजर इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को शिकायत अपील समिति (जीएसी) के गठन की घोषणा की, जो सामग्री और अन्य मुद्दों से संबंधित चिंताओं पर गौर करेगी।
बनेगी शिकायत अपील समिति
नवगठित पैनल टेक कंपनियों पर निगरानी और देश के डिजिटल कानूनों को मजबूत करने के लिए अपीलों पर गौर करेगा। आईटी मंत्रालय ने पिछले महीने तीन शिकायत अपीलीय समितियों (जीएसी) की स्थापना की बात कही थी। आईटी एक्ट 2021 के तहत ये आवश्यक है। इंटरनेट को ओपन, सुरक्षित, विश्वसनीय और जवाबदेह बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आईटी एक्ट में कुछ संशोधनों का प्रस्ताव किया है।