WhatsApp ने दिसंबर में बैन किए 36 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट, यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाया ये कदम
WhatsApp ने अपने यूजर्स की दिसंबर महीने की सेफ्टी रिपोर्ट शेयर की है। बता दें कि प्लेटफॉर्म ने दिसंबर में भारत में 36 लाख खराब खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। WhatsApp ने IT नियमों के आधार पर ये बदलाव किए है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 02 Feb 2023 10:46 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप ने दिसंबर 2022 के महीने में भारत में 36 लाख से अधिक "खराब" खातों पर प्रतिबंध लगाया। इन खातों को आईटी नियमों 202 का उल्लंघन करते पाया गया। मैसेजिंग ऐप ने खुलासा किया है कि 1,389,000 से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे पहले कि यूजर्स की ओर से कोई रिपोर्ट कंपनी तक पहुंचे। कुछ खातों को हटाने का फैसला ऐप ने अपने हाथ में लिया।
यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम
यूजर्स की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा कि वॉट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने में सबसे आगे है। सालो से कंपनी ने अपने यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, डाटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है।
यह भी पढ़ें - स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, Galaxy Unpacked 2023 में सैमसंग ने लॉन्च किए कई खास डिवाइस, हुए ये बड़े बदलाव
IT नियम 2021 के अनुसार हुए बदलाव
IT नियम 2021 के अनुसार, कंपनी ने दिसंबर 2022 के महीने के लिए अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस यूजर-सिक्योरिटी रिपोर्ट में मिलने वाली उपयोगकर्ता शिकायतों का विवरण और वॉट्सऐप द्वारा की गई कार्रवाई के साथ-साथ वॉट्सऐप की खुद की निवारक कार्रवाइयां शामिल हैं। लेटेस्ट मासिक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने दिसंबर के महीने में 3.6 मिलियन से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। वॉट्सऐप द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच कुल 3,677,000 वॉट्सऐप खातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।की गई इतनी शिकायतें
डाटा रिपोर्ट से पता चलता है कि वॉट्सऐप को 1607 शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं। जिनमें से 1459 बैन की अपील के साथ आई थी, लेकिन वॉट्सऐप ने केवल 164 के खिलाफ कार्रवाई की। ऐप को 13 सुरक्षा संबंधी रिपोर्ट भी मिली लेकिन रिपोर्ट के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।