Whatsapp Hack: अपनी Android और iOS डिवाइस को इस तरह रखें सुरक्षित, तुरंत उठाएं ये कदम
Whatsapp पर हाल ही में हैकर्स ने इस ऐप को टारगेट किया है। Whatsapp ने यूजर्स को अपना डाटा और डिवाइसेज को प्रोटेक्ट करने के लिए तुरंत ऐप अपडेट करने को बोला है।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 17 May 2019 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Whatsapp, जिसका यूजर्स बेस एक बिलियन यूजर्स से भी ज्यादा है, पर हाल ही में हैकर्स ने इस ऐप को टारगेट किया है। अभी तक Whatsapp ने यह नहीं बताया है की कितने यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं। Facebook अधिकृत प्लेटफार्म Whatsapp ने यूजर्स को अपना डाटा और डिवाइसेज को प्रोटेक्ट करने के लिए तुरंत ऐप अपडेट करने को बोला है।
क्या है मुद्दा? सबसे पहले आपको यह बता दें की यह मुद्दा आखिर है क्या? हाल ही में, Financial Times में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp में एक बग मिला है। इसका इस्तेमाल अटैकर्स स्पायवेयर फ़ैलाने के लिए कर रहे हैं। इस कोड को इसरायली साइबर इंटेलीजेंस कंपनी NSO ग्रुप द्वारा डेवलप किया गया है। इसे Whatsapp के द्वारा एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में फैलाया जा रहा है। इसका मतलब यह है की अगर आपकी ऐप अपडेटेड नहीं हुई तो एक कॉल मात्र से आपकी डिवाइस में भी वो स्पायवेयर आ सकता है।
कॉल का जवाब ना देने पर भी होगा नुकसान: FT की रिपोर्ट के अनुसार, Whatsapp का यह स्पायवेयर इतना खतरनाक है की इसे फोन कॉल में ही इंजेक्ट किया जा सकता है। इसका मतलब यह है की अगर आपको Whatsapp पर वो कॉल आती है तो आप उसका जवाब दे या ना दें, आपका फोन दोनों हालात में हैक हो जाएगा।
कॉल डाटा हो जाता है रिमूव: इतना ही नहीं, Whatsapp के इस अटैक में कॉल डाटा या कॉल लॉग अपने आप डिलीट हो जाता है। इसका मतलब है की ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे आपको पता लग सके की आपको वो कॉल आई है या नहीं।
अपने iOS को ऐसे रखें सुरक्षित:
- अपनी iOS डिवाइस से ऐप स्टोर को ओपन करें और नीचे की ओर राइट साइड पर अपडेट्स टैब पर क्लिक करें।
- अगर आपका Whatsapp ओल्ड वर्जन पर काम कर रहा होगा तो आपको अपडेट बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करें ओर लेटेस्ट वर्जन को इनस्टॉल कर लें।
- अगर आपकी ऐप पहले से ही अपडेटेड है तो आपको एक ओपन टैब दिखेगा।
- सुनिश्चित कर लें की आपका Whatsapp लेटेस्ट वर्जन 2.19.51 पर काम कर रहा है।
- अपनी मोबाईल डिवाइस पर गूगल प्ले स्टोर ओपन कर के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर तीन लाइन्स वाले आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद My Apps & Games सेक्शन पर टैप करें। Whatsapp के साथ अगर आपको अपडेट का विकल्प दिखे तो इस पर टैप कर दें।
- अगर आपको ऐप पहले से ही अपडेटेड है तो आपको सिर्फ ओपन टैब दिखाई देगा।
- Android पर यह सुनिश्चित कर लें की आपका Whatsapp 2.19.134 लेटेस्ट वर्जन पर काम कर रहा है।