WhatsApp Channel: कितने फॉलोअर्स ने देखा नया पोस्ट, चैनल पर ऐसे चेक कर सकेंगे अब व्यू काउंट
WhatsApp channel update वॉट्सऐप पर चैनल की शुरुआत हो चुकी है। वॉट्सऐप चैनल के जरिए क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स तक पहुंचने का मौका मिल रहा है। हालांकि चैनल क्रिएटर्स को अभी बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जो नहीं मिलते हैं। इसी कड़ी में चैनल के लिए नए फीचर जोड़े जाने पर काम चल रहा है। चैनल क्रिएटर के लिए व्यू काउंट चेक करने की सुविधा जुड़ रही है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 08 Nov 2023 07:53 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। जहां अभी तक दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही फॉलोअर्स से जुड़ने की सुविधा मिल रही थी, वहीं अब वॉट्सऐप पर भी चैनल की शुरुआत हो चुकी है।
चैनल पर व्यू काउंट भी आएगा अब नजर
वॉट्सऐप चैनल के जरिए क्रिएटर्स को उनके फॉलोअर्स तक पहुंचने का मौका मिल रहा है। हालांकि, वॉट्सऐप चैनल पर अभी बहुत से ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें जोड़े जाने की जरूरत है। इसी कड़ी में चैनल क्रिएटर्स को एक नया ऑप्शन मिलने जा रहा है। चैनल क्रिएटर्स बहुत जल्द पोस्ट के साथ व्यू काउंट भी देख सकेंगे।
दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में वॉट्सऐप चैनल के लिए लाए जाने वाले इस नए फीचर की जानकारी मिली है।
पोस्ट रिएक्शन के साथ ही दिखेगा व्यू काउंट
इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि चैनल क्रिएटर किसी पोस्ट को शेयर करने के बाद व्यू काउंट भी चेक कर सकता है।पोस्ट पर व्यू काउंट को रिएक्शन के साथ ही देखा जा सकेगा। मालूम हो कि अभी तक चैनल पर किसी पोस्ट को शेयर करने पर यह जानकारी नहीं मिलती है कि पोस्ट कितने फॉलोअर्स देख चुके हैं।रिपोर्ट की मानें तो पोस्ट पर व्यूज नंबर न केवल चैनल क्रिएटर को नजर आएंगे, बल्कि फॉलोअर्स भी देख सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर किसी खास मैसेज को खोजना होगा आसान, कैलेंडर वाले इस फीचर से होगी समय की बचत