Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp Channel पर पेश हुई मैसेज एडिटिंग की सुविधा, 30 दिन रहेगी टाइम लिमिट; ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

WhatsApp Channel Update वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए हाल ही में चैनल की सुविधा जोड़ी गई है। वॉट्सऐप चैनल अभी नया है यही वजह है कि कंपनी यूजर्स के लिए चैनल में धीरे-धीरे फीचर्स जोड़ रही है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप चैनल पर यूजर्स को मैसेज ए़डिटिंग की सुविधा पेश कर दी गई है। वॉट्सऐप ने इस नए फीचर को लेकर खुद जानकारी दी है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 07:34 AM (IST)
Hero Image
WhatsApp Channel पर आया मैसेज एडिटिंग फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए हाल ही में चैनल की सुविधा जोड़ी गई है। वॉट्सऐप चैनल अभी नया है, यही वजह है कि कंपनी यूजर्स के लिए चैनल में धीरे-धीरे फीचर्स जोड़ रही है। इसी कड़ी में चैनल पर यूजर्स को मैसेज ए़डिटिंग की सुविधा पेश कर दी गई है।

दरअसल, वॉट्सऐप ने इस नए फीचर को लेकर खुद जानकारी दी है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए यूजर्स को नए फीचर की जानकारी दी है।

क्या है चैनल मैसेज एडिटिंग फीचर

वॉट्सऐप की ओर से नया अपडेट शेयर करते हुए कहा गया है कि हर यूजर लिखने में शब्दों को लेकर कुछ न कुछ गलती करता है। ऐसे में यूजर्स के लिए अब मैसेज को एडिट करने की सुविधा चैनल में भी मौजूद है।

मैसेज एडिटिंग फीचर के साथ वॉट्सऐप चैनल क्रिएटर्स अपने भेजे मैसेज को 30 दिन के भीतर एडिट कर सकते हैं।

बता दें, नॉर्मल वॉट्सऐप मैसेज के साथ यूजर को एडिटिंग की यह सुविधा 15 मिनट के समय के लिए मिलती है। यानी वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज में किसी तरह की गलती होने पर इसे केवल 15 मिनट के भीतर-भीतर ही ठीक किया जा सकता है। वहीं, चैनल में एडिटिंग की यह सुविधा 15 मिनट से बढ़ाकर 30 दिन की गई है।

ये भी पढ़ेंः WhatsApp की वजह से बीच में नहीं रोकना पड़ेगा YouTube वीडियो, आज से ही करें इस सेटिंग का इस्तेमाल

वॉट्सऐप चैनल मैसेज एडिटिंग फीचर ऐसे करें इस्तेमाल

  1. वॉट्सऐप चैनल मैसेज एडिटिंग फीचर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐप ओपन करना होगा।
  2. अब वॉट्सऐप चैनल पर आना होगा।
  3. अब चैनल पर भेजे हुए अपडेट को लॉन्ग प्रेस कर सेलेक्ट करना होगा।
  4. अब टॉप राइट कॉर्नर पर पेंसिल आइकन पर टैप करना होगा।
  5. अब मैसेज में एडिटिंग के लिए कीबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  6. यहां एडिटिंग के बाद मैसेज के आगे ग्रीन टिक पर टैप करना होगा।

हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि वॉट्सऐप चैनल पर यूजर फोटो-वीडियो और मीडिया फाइल्स एडिट नहीं कर सकता है। मैसेज अपडेट करते हैं तो फॉलोअर्स को एडिटिंग का कोई नोटिफिकेशन नहीं भेजा जाएगा।