Move to Jagran APP

व्हाट्सएप पर फैलाई जा रही अफवाहों पर सरकार सख्त, एप में हुआ ये बदलाव

व्हाट्सएप पर शेयर की जा रही फेक न्यूज बड़ी समस्या बनती जा रही है। जानें व्हाट्सअप ने इससे निजात पाने के लिए क्या कदम उठाया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 08:10 AM (IST)
Hero Image
व्हाट्सएप पर फैलाई जा रही अफवाहों पर सरकार सख्त, एप में हुआ ये बदलाव
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फेसबुक की स्वामित्व वाली एप व्हाट्सएप पर फैलाई जा रही झूठी खबरों और अफवाहों को लेकर केंद्र सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। सराकर ने व्हाट्सएप को उसके मैसेजिंग एप के जरिये फैल रही ऐसी अफवाहों को लेकर चेतावनी दी है। सरकार ने व्हाट्सएप से फर्जी खबरों, वीडियो और तस्वीरों पर लगाम लगाने को कहा है। इसके बाद व्हाट्सएप ने अपने कुछ फीचर्स में बदलाव करने के लिए जरुरी कदम उठाए हैं।

झूठी अफवाहों से हो रहीं हत्याएं:

आपको बता दें कि महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ महिनों में अफवाहों के चलते 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के धुले जिल के ग्रामीण बच्चे को चुराने के शक में 5 लोगों को मौत की सजा दे दी गई। इस मामले से संबंधित वीडियो व्हाट्सएप पर पिछले कई दिनों से शेयर की जा रही थी। वहीं, झारखंड में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें बच्चा चोरी के शक में 7 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस तरह के मामले तमिलनाडू, तेलंगाना, कर्नाटक, असम समेत कई राज्यों में देखने को मिले हैं।

सरकार ने दी चेतावनी:

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय ने कहा, “इस तरह के भ्रामक और फर्जी वीडियो और कंटेंट को व्हाट्सएप पर बार-बार शेयर किया जाना भारत सराकर के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। मंत्रालय ने इन घटनाओं के साथ-साथ प्लेटफॉर्म पर फैलाने वाली अफवाहों के जरिये होने वाले नुकसान पर गंभीरता से ध्यान देना शुरू किया है। अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो सरकार इस मामले को लेकर कड़े कदम उठाएगी।”

व्हाट्सएप ने किए ये बदलाव:

व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा, “व्हाट्सएप अपने यूजर्स के सुरक्षा के लिए फिक्रमंद है। इस प्रोजेक्ट के जरिये, हम भारत में एकेडमिक एक्सपर्ट के साथ काम कर रहे हैं ताकि पता चले कि किस तरह गलत सूचना फैलाने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है।” सरकार की आपत्ति के बाद व्हाट्सएप पर सेंड परमीशन फीचर एक्टिवेट किया गया है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने ग्रुप एडमिन्स के लिए नया फीचर जारी किया है। इस फीचर को व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड एप के 2.18.201 वर्जन और आईफोन एप 2.18.70 स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट किया गया है। खबरों की मानें तो जल्द ही इसे विंडोज फोन में भी जारी किया जाएगा। इस फीचर के तहत अगर व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन, ग्रुप में मैसेजेज को नियंत्रित कर सकेंगे। इससे ग्रुप में गैर-जरुरी मैसेजेज नहीं भेजे जा सकेंगे। इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप ने जारी किया नया फीचर, सिर्फ एडमिन ही कर सकेंगे ग्रुप में मैसेज