Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WhatsApp New Feature: अब बिना नंबर भी लॉगिन कर पाएंगे वॉट्सऐप, कोई चाह कर भी नहीं कर सकेगा गलत इस्तेमाल

WhatsApp Verification Feature WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इसे बहुत जल्द पेश किया जायेगा। ईमेल वेरिफिकेशन में मोबाइल कॉन्टैक्ट नहीं दिखाई देगा। आपको बता दें ये फीचर ऑप्शनल होगा यानी आप अपने हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। नए फीचर की मदद से वॉट्सऐप अकाउंट का गलत इस्तेमाल रोका जा सकेगा।फिलहाल कंपनी इस फीचर पर अभी काम कर रही ही।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 04 Sep 2023 08:58 PM (IST)
Hero Image
नए फीचर को लेटेस्ट अपडेट वर्जन 2.23.18.19 के बीटा प्रोग्राम में स्पॉट किया गया है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। कंपनी लगातर कई बड़े अपडेट को पेश करती रहती है। आपको पता ही होगा कि वॉट्सऐप पर नया अकाउंट बनाने या फिर नए डिवाइस में लॉगइन करने केल लिए मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।

कई बार हम ऐसे जगह पर होते हैं जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं आता लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी होने पर हम मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से चैट कर पाते हैं। अगर ऐसे जगह पर आपको कभी वॉट्सऐप को नए डिवाइस पर लॉगइन करना पड़े तो अब आप ईमेल वेरिफिकेशन (WhatsApp Email Verification) के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं। कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है। नए फीचर को लेटेस्ट अपडेट वर्जन 2.23.18.19 के बीटा प्रोग्राम में स्पॉट किया गया है।

अब बिना नंबर चला पाएंगे WhatsApp

ईमेल वेरिफिकेशन फीचर काफी मायनों में मददगार साबित होगी। इस फीचर की मदद से आपको वॉट्सऐप अकाउंट लॉगिन करने के लिए मोबाइल नंबर की जरूरत खत्म हो जाएगी। कई बार नेटवर्क एरिया में न होने पर ये फीचर काफी काम करेगा।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इसे बहुत जल्द पेश किया जायेगा। ईमेल वेरिफिकेशन में मोबाइल कॉन्टैक्ट नहीं दिखाई देगा। आपको बता दें ये फीचर ऑप्शनल होगा यानी आप अपने हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। नए फीचर की मदद से वॉट्सऐप अकाउंट का गलत इस्तेमाल रोका जा सकेगा।फिलहाल कंपनी इस फीचर पर अभी काम कर रही ही।

इन फीचर पर भी काम कर रही कंपनी

वॉट्सऐप ऐप के यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइन को बदल रहा है। जिसके बाद इसे बिल्कुल नया लुक और फील मिलेगा। मेटा के मैसेजिंग ऐप का लेटेस्ट बीटा वर्जन इस बात का संकेत देता है कि इस बार ऐप के हरे रंग को हटाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ऐप में कुछ और बदलाव कर सकती है। कंपनी नेविगेशन बार जैसे स्टेटस, चैट और अन्य टैब को वॉट्सऐप में नीचे की तरफ ट्रांसफर कर सकती कर रही है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Update वीडियो मैसेज के नहीं शौकीन तो वॉइस नोट्स के साथ कीजिए काम फीचर को डिसेबल करना हुआ अब आसान